अंबाला : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए राहुल गांधी पर करारा वार किया है. साथ ही उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर भी पलटवार किया है. वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के संविधान बदलने के आरोपों पर भी जोरदार हमला किया है.
'मेरी और राहुल गांधी की इनकम बराबर करवा दो' : राहुल गांधी के बयान पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा है कि "पहले मेरी और राहुल गांधी की इनकम बराबर करवा दो. इसके अलावा उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे कहां देखते हैं, क्या कहते हैं, कुछ कह नहीं सकते, लुकिंग लंदन टॉकिंग टोक्यो (Looking London Talking Tokyo) वाली बात है."
'कांग्रेस ने संविधान को पैरों तले रौंदा था' : साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी के बीजेपी पर संविधान बदलने की कोशिश करने के आरोपों वाले बयान पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "बीजेपी संविधान को कितना ज्यादा मानती है, इस बात का पता इससे चलता है कि बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र संविधान निर्माता बाबा साहेब के जन्मदिन के दिन जारी किया था. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि वे संविधान की बात बिलकुल ना करे, जिन्होंने बाबा साहेब के बनाए संविधान को पैरों तले रौंदा हो. इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर सारे मौलिक अधिकारों को कुचल दिया था. विज ने कहा कि जब गांधी परिवार हर जगह से इंदिरा गांधी की तस्वीर हटा देगा तो वे मानेंगे कि गांधी परिवार संविधान को मानता है."
'उठाकर अंदर कर देते तो पता चलता कि कितने पावरफुल है' : वहीं उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी पलटवार करते हुए कहा कि "हुड्डा बिलकुल ठीक कह रहे हैं. जो कुछ भी इन्होंने पिछले राज में किया है. इनको उसी दिन उठाकर अंदर कर देना चाहिए था और अगर ऐसा कर देते तो इनको पता लगता कि कितनी सफल और पावरफुल सरकार है". आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछले दिनों बयान देते हुए कहा था कि "आधी लचर, आधी लाचार और पूरी बेकार है भाजपा सरकार".
'गलत काम करने पर बीजेपी छोड़ती नहीं है' : अनिल विज ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के शिकायत मिलने पर दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जांच करवाने वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि "अगर कहीं पर भी अंदर या बाहर वाले ने कोई गलत काम किया होगा बीजेपी उसे छोड़ती नहीं है. ये नरेंद्र मोदी की नीति है."
ये भी पढ़ें : विपक्ष पर अनिल विज की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- 'केजरी नीति में जेल से ही सरकार चलाना लिखा है'