ETV Bharat / bharat

नहीं रहे सुशील मोदी, आज पटना में होगी अंत्येष्टि, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक - SUSHIL MODI DIED

Sushil Modi: बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी नहीं रहे. 72 साल की उम्र में सोमवार रात उनका निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और देशभर के तमाम दलों के नेताओं ने शोक जताया है.

SUSHIL MODI DIED
सुशील मोदी का निधन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 8:06 AM IST

Updated : May 14, 2024, 11:31 AM IST

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन हो गया है. आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा. जहां उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार होगा. पिछले कुछ समय से वह कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं. जिस वजह से उन्होंने पीएम मोदी को भी बता दिया है कि लोकसभा चुनाव में वह कुछ नहीं कर पाएंगे. आखिरकार सोमवार को दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

राष्ट्रपति ने जताया दुख: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'सुशील कुमार मोदी जी का आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। सौम्य स्वभाव, कुशल प्रशासक के रूप में योगदान तथा सार्वजनिक जीवन में शुचिता उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में परिलक्षित होते थे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री, संसद सदस्य और राज्य की विधायिका के दोनों सदनों के सदस्य के रूप में सुशील कुमार मोदी ने उच्च आदर्शों को निभाया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें.'

'बिहार बीजेपी के उत्थान में योगदान': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी के योगदान को याद करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, "पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी."

'सुशील मोदी के निधन से आहत हूं': वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा, "हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. एबीवीपी से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही."

बिहार के लिए उनका जीवन समर्पित: सुशील मोदी के निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक जताते हुए लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक हमने साथ में संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया. सुशील मोदी जी का पूरा जीवन बिहार के लिये समर्पित रहा."

बिहार के विकास के लिए याद रहेंगे: वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता, श्री सुशील कुमार मोदी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित था. उन्होंने बिहार में पार्टी को मजबूत और लोकप्रिय बनाने के लिए काफी परिश्रम किया. बिहार के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.

'कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे': वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने देश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. उनका संघर्ष कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.

एमपी के सीएम ने जताया दुख: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया, "बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्रीमान सुशील मोदी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति तक उन्होंने लंबा सफर तय किया और सभी भूमिकाओं में उल्लेखनीय कार्य किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मुझे भी उनके साथ काम करने का अवसर मिला. उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है."

'भाई सुशील मोदी के निधन से दुखी हूं': छात्र जीवन में सुशील मोदी के साथ रहे बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानी विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के आकस्मिक निधन की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर उनके दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों तथा शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें.'

ये भी पढ़ें:

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का दिल्ली AIIMS में निधन, आज पटना आएगा पार्थिव शरीर - Sushil Modi Passed Away

कैंसर से जूझ रहे हैं सुशील मोदी, पटना में हो रहा 3 दिवसीय मृत्युंजय जाप पाठ - Sushil Modi Suffering From Cancer

तेज प्रताप यादव ने दिखाया बड़ा दिल, सुशील कुमार मोदी का हाल-चाल जानने पहुंचे, कहा- 'भगवान कृष्ण और महादेव से प्रार्थना करते हैं' - Tej Pratap Yadav Sushil Modi

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन हो गया है. आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा. जहां उनका हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार होगा. पिछले कुछ समय से वह कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं. जिस वजह से उन्होंने पीएम मोदी को भी बता दिया है कि लोकसभा चुनाव में वह कुछ नहीं कर पाएंगे. आखिरकार सोमवार को दिल्ली में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

राष्ट्रपति ने जताया दुख: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'सुशील कुमार मोदी जी का आकस्मिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। सौम्य स्वभाव, कुशल प्रशासक के रूप में योगदान तथा सार्वजनिक जीवन में शुचिता उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में परिलक्षित होते थे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री, संसद सदस्य और राज्य की विधायिका के दोनों सदनों के सदस्य के रूप में सुशील कुमार मोदी ने उच्च आदर्शों को निभाया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें.'

'बिहार बीजेपी के उत्थान में योगदान': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी के योगदान को याद करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, "पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी."

'सुशील मोदी के निधन से आहत हूं': वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल पर लिखा, "हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. एबीवीपी से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही."

बिहार के लिए उनका जीवन समर्पित: सुशील मोदी के निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक जताते हुए लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. विद्यार्थी परिषद से लेकर अभी तक हमने साथ में संगठन के लिए लंबे समय तक काम किया. सुशील मोदी जी का पूरा जीवन बिहार के लिये समर्पित रहा."

बिहार के विकास के लिए याद रहेंगे: वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता, श्री सुशील कुमार मोदी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन जनता-जनार्दन की सेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित था. उन्होंने बिहार में पार्टी को मजबूत और लोकप्रिय बनाने के लिए काफी परिश्रम किया. बिहार के विकास के लिए किए गए उनके कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे.

'कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे': वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, 'बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री सुशील कुमार मोदी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उन्होंने देश और समाज की जीवनपर्यंत सेवा की. उनका संघर्ष कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगा. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.

एमपी के सीएम ने जताया दुख: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट किया, "बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्रीमान सुशील मोदी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति तक उन्होंने लंबा सफर तय किया और सभी भूमिकाओं में उल्लेखनीय कार्य किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मुझे भी उनके साथ काम करने का अवसर मिला. उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है."

'भाई सुशील मोदी के निधन से दुखी हूं': छात्र जीवन में सुशील मोदी के साथ रहे बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के समय यानी विगत 51-52 वर्षों से हमारे मित्र भाई सुशील मोदी के निधन का अति दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वे एक जुझारू, समर्पित सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति थे. ईश्वर दिवगंत आत्मा को चिरशांति तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के आकस्मिक निधन की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर उनके दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों तथा शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें.'

ये भी पढ़ें:

बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का दिल्ली AIIMS में निधन, आज पटना आएगा पार्थिव शरीर - Sushil Modi Passed Away

कैंसर से जूझ रहे हैं सुशील मोदी, पटना में हो रहा 3 दिवसीय मृत्युंजय जाप पाठ - Sushil Modi Suffering From Cancer

तेज प्रताप यादव ने दिखाया बड़ा दिल, सुशील कुमार मोदी का हाल-चाल जानने पहुंचे, कहा- 'भगवान कृष्ण और महादेव से प्रार्थना करते हैं' - Tej Pratap Yadav Sushil Modi

Last Updated : May 14, 2024, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.