ETV Bharat / bharat

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पत्नी और बेटों संग देखा ताज, बोले- इसका दीदार देता है मन को सुकून - YUSUF PATHAN SAW TAJ WIFE SONS

उन्होंने कहा कि ताजमहल हर बार अलग अंदाज में दिखाई देता है. इसे बार-बार देखने का मन करता है.

उन्होंने कहा कि ताजमहल हर बार अलग अंदाज में दिखाई देता है. इसे बार-बार देखने का मन करता है.
पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान ने पत्नी और बेटों संग देखा ताज, जानें क्या बोले (Photo Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 4:30 PM IST

आगरा : पूर्व क्रिकेटर व तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान परिवार के साथ आगरा पहुंचे. यूसुफ पठान ने बच्चे और पत्नी आफ़रीन ख़ान के साथ ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान यूसुफ पठान और दोनों बच्चों ने खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी के बारे में बातचीत की. उन्होंने टूरिस्टों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि ताजमहल हर बार अलग अंदाज में दिखाई देता है. बेहद खूबसूरत है, इसे बार-बार देखने का मन करता है.

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान शनिवार दोपहर वीवीआईपी पश्चिमी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया. जब रॉयल गेट में प्रवेश से पहले यूसुफ पठान के दोनों बेटों ने ताजमहल की एक झलक देखी, तो खुशी से उछल पड़े. वहां मौजूद पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौडे़ तो सिक्योरिटी ने उन्हें दूर कर दिया. इसके बाद बच्चों ने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल से जुडे सवाल किए तो टूरिस्ट गाइड ने उन्हें आसान भाषा में जबाव दिए.

ताजमहल का इतिहास जाना और फोटोग्राफी कराई: रॉयल गेट पर पहुंचते ही यूसुफ पठान ने सेंट्रल टैंक पर डायना सीट पर परिवार के साथ फोटोग्राफी कराई. इसके साथ ही मोबाइल में पत्नी और बेटों के साथ सेल्फी ली. इसके बाद यूसुफ पठान अपने परिवार के साथ ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर गए. वहां पर उन्होंने मुगल शहंशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रें देखीं. इसके साथ ही उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल की पच्चीकारी और उसके इतिहास से जुडे तमाम सवाल पूछे. उन्होंने ये भी जाना कि चांदनी रात में ताजमहल कैसे चमकता है.

नौ साल पहले मां और पत्नी संग आए थे: यूसुफ दूसरी बार आगरा पहुंचे थे. इससे पहले वो करीब नौ साल पहले दिसंबर 2015 में अपने मां, पत्नी और खाला के साथ ताजमहल देखने पहली बार आए थे. तब बड़ा बेटा अयान भी उनके साथ था. युसूफ पठान तब अपनी पत्नी आफरीन, बेटे अयान, मां और खाला समेत कुछ परिजनों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल में रहे थे. ताजमहल का दीदार करने के बाद यूसुफ परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी, सूफी संत शेख सलीम चिश्दती की दरगाह पर जियारत करने गए थे.

आगरा : पूर्व क्रिकेटर व तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान परिवार के साथ आगरा पहुंचे. यूसुफ पठान ने बच्चे और पत्नी आफ़रीन ख़ान के साथ ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान यूसुफ पठान और दोनों बच्चों ने खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी के बारे में बातचीत की. उन्होंने टूरिस्टों से हाथ मिलाकर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि ताजमहल हर बार अलग अंदाज में दिखाई देता है. बेहद खूबसूरत है, इसे बार-बार देखने का मन करता है.

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान शनिवार दोपहर वीवीआईपी पश्चिमी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया. जब रॉयल गेट में प्रवेश से पहले यूसुफ पठान के दोनों बेटों ने ताजमहल की एक झलक देखी, तो खुशी से उछल पड़े. वहां मौजूद पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया. उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौडे़ तो सिक्योरिटी ने उन्हें दूर कर दिया. इसके बाद बच्चों ने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल से जुडे सवाल किए तो टूरिस्ट गाइड ने उन्हें आसान भाषा में जबाव दिए.

ताजमहल का इतिहास जाना और फोटोग्राफी कराई: रॉयल गेट पर पहुंचते ही यूसुफ पठान ने सेंट्रल टैंक पर डायना सीट पर परिवार के साथ फोटोग्राफी कराई. इसके साथ ही मोबाइल में पत्नी और बेटों के साथ सेल्फी ली. इसके बाद यूसुफ पठान अपने परिवार के साथ ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर गए. वहां पर उन्होंने मुगल शहंशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रें देखीं. इसके साथ ही उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल की पच्चीकारी और उसके इतिहास से जुडे तमाम सवाल पूछे. उन्होंने ये भी जाना कि चांदनी रात में ताजमहल कैसे चमकता है.

नौ साल पहले मां और पत्नी संग आए थे: यूसुफ दूसरी बार आगरा पहुंचे थे. इससे पहले वो करीब नौ साल पहले दिसंबर 2015 में अपने मां, पत्नी और खाला के साथ ताजमहल देखने पहली बार आए थे. तब बड़ा बेटा अयान भी उनके साथ था. युसूफ पठान तब अपनी पत्नी आफरीन, बेटे अयान, मां और खाला समेत कुछ परिजनों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल में रहे थे. ताजमहल का दीदार करने के बाद यूसुफ परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी, सूफी संत शेख सलीम चिश्दती की दरगाह पर जियारत करने गए थे.

यह भी पढ़ें: 2 नंबर से टूटा पुलिस में भर्ती होने का सपना, युवती ने कर ली खुदकुशी

यह भी पढ़ें: यूपी में ग्राम पंचायतों की होगी बम्पर कमाई, अब प्री वेडिंग शूट से होगी रुपयों की बरसात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.