ETV Bharat / bharat

कांग्रेस की बड़ी मुश्किलें! लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे सिद्धू, पूर्व विधायक सुरजीत धीमान ने किया दावा - Navjot Sidhu in LS Election - NAVJOT SIDHU IN LS ELECTION

Sidhu will not campaign in elections: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने दावा किया है कि जब तक कांग्रेस आलाकमान नवजोत सिंह सिद्धू गुट के सभी 7 साथियों को उचित सम्मान नहीं दे देती, सिद्धू लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे.

NAVJOT SIDHU IN LS ELECTION
पूर्व विधायक सुरजीत धीमान ने किया दावा, 'लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं करेंगे नवजोत सिद्धू' (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 8:57 PM IST

संगरूर: कांग्रेस पार्टियों के बीच घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी समेत कई नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं और पार्टियां बदल रहे हैं, वहीं अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पूर्व कांग्रेस विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनके साथियों को उचित सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक सिद्धू किसी भी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे.

सुरजीत धीमान ने कहा, 'जब तक कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू गुट के सभी 7 साथियों को कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल जाता, तब तक नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे. हम सिद्धू ग्रुप के करीब 7 लोग हैं, जो फिलहाल कांग्रेस का हिस्सा हैं, लेकिन कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हमें पार्टी से निकाल दिया है. हमें कांग्रेस आलाकमान की ओर से आश्वासन दिया जाना चाहिए, हमें पंजाब कांग्रेस पर भरोसा नहीं है'. उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू के घर पटियाला में सिद्धू ग्रुप के 7 नेताओं की बैठक हुई, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने ये सारी बातें साफ कर दी हैं.

कांग्रेस को एकजुट करने की सिद्धू की कोशिश पर पूर्व विधायक सुरजीत धीमान ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी हैं और कांग्रेस के साथ रहेंगे. नवजोत सिद्धू ने पहले भी कांग्रेस को एकजुट करने के लिए बड़ी रैलियां की थीं, लेकिन पंजाब नेतृत्व ने उनका विरोध किया. ये सभी नेता उनके सामने बौने नजर आए. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस का मौजूदा नेतृत्व लोगों को लॉलीपॉप के अलावा कुछ नहीं दे सकता.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिली राहत

संगरूर: कांग्रेस पार्टियों के बीच घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी समेत कई नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं और पार्टियां बदल रहे हैं, वहीं अब पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लोकसभा चुनाव में प्रचार करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पूर्व कांग्रेस विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनके साथियों को उचित सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक सिद्धू किसी भी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे.

सुरजीत धीमान ने कहा, 'जब तक कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू गुट के सभी 7 साथियों को कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल जाता, तब तक नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब में कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे. हम सिद्धू ग्रुप के करीब 7 लोग हैं, जो फिलहाल कांग्रेस का हिस्सा हैं, लेकिन कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने हमें पार्टी से निकाल दिया है. हमें कांग्रेस आलाकमान की ओर से आश्वासन दिया जाना चाहिए, हमें पंजाब कांग्रेस पर भरोसा नहीं है'. उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू के घर पटियाला में सिद्धू ग्रुप के 7 नेताओं की बैठक हुई, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने ये सारी बातें साफ कर दी हैं.

कांग्रेस को एकजुट करने की सिद्धू की कोशिश पर पूर्व विधायक सुरजीत धीमान ने कहा कि हम सभी कांग्रेसी हैं और कांग्रेस के साथ रहेंगे. नवजोत सिद्धू ने पहले भी कांग्रेस को एकजुट करने के लिए बड़ी रैलियां की थीं, लेकिन पंजाब नेतृत्व ने उनका विरोध किया. ये सभी नेता उनके सामने बौने नजर आए. उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस का मौजूदा नेतृत्व लोगों को लॉलीपॉप के अलावा कुछ नहीं दे सकता.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिली राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.