रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासनकाल में तीजा पोरा पर्व मनाने के साथ ही पूरे राज्य में अवकाश की शुरुआत की गई . उस समय के तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार की ओर से जारी योजनाओं में इस योजना को बीजेपी ने याद रखा और सोमवार को पोरा पर्व सीएम निवास में धूमधाम से मनाया गया. ये दावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी इस पर्व को अपने निवास में मनाया. इस दौरान ईटीवी भारत ने पूर्व सीएम से बातचीत की. बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार पर जमकर प्रहार किया.
बीजेपी पर भूपेश बघेल के आरोप: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "जनता और उसके विश्वास को लेकर के जो काम कांग्रेस सरकार ने किया था, उसको लगातार बदलने का काम भाजपा सरकार कर रही है. तीजा पोरा को लेकर के कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम भी किया था. पूरे राज्य में अवकाश भी घोषित किया गया था, लेकिन दिखावे के लिए मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम तो किया गया, लेकिन अवकाश को रद्द कर दिया गया. भाजपा इसी तरह की सियासत करने का काम कर रही है."
बीजेपी की सदस्यता अभियान पर बघेल का कटाक्ष: बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "मिस्ड कॉल से सदस्य बढ़ा रहे हैं. अब कितना सदस्य इनके मिस्ड कॉल से बढ़ेंगे या फिर इनकी सदस्यता अभियान का स्वरूप क्या होता है, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले भी इनका इस तरह का कार्यक्रम चला था, जो कि फेल हो गया."
भूपेश बघेल ने भी अपने निवास में मनाया पोला पर्व: तीजा पोरा पर्व जिस तरह सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय के निवास पर धूमधाम से मनाया गया. उसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के विभिन्न कोने से तमाम महिलाएं आईं थीं, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही भूपेश बघेल ने कहा कि हम लोगों ने जिस काम को किया था, वह राज्य की खुशहाली के लिए था, लेकिन बीजेपी उसे भी बदलने का काम कर रही है.
बता दें कि तीजा पोरा पर्व के मौके पर सीएम आवास में सोमवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 40 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन की राशि ट्रांसफर की गई. इस दौरान सीएम हाउस में महिलाओं ने खास तरीके से तीजा-पोरा पर्व मनाया.