ETV Bharat / bharat

चंपाई सोरेन पहुंचे दिल्ली, कहा- अभी जहां हैं, वहीं हैं, बेटी से आए हैं मिलने, बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात संभव - Former Chief Minister Champai Soren - FORMER CHIEF MINISTER CHAMPAI SOREN

Champai Soren may join BJP. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. चंपाई सोरेन दिल्ली में हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि यह उनका निजी दौरा है, वो अपनी बेटी से मिलने आए हैं. उन्होंने भाजपा में शामिल होने के सवाल का गोलमोल जवाब दिया है.

FORMER CHIEF MINISTER CHAMPAI SOREN
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 12:20 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले, झामुमो को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ झामुमो से निष्कासित पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भी भाजपा में शामिल होंगे. कोल्हान के एक और झामुमो विधायक के भी शामिल होने की चर्चा है.

हालांकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि अभी वो जहां हैं, वहीं हैं. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी से मिलने के लिए दिल्ली आए हैं. दिल्ली आना जाना लगा रहता है. कोलकाता में भाजपा के नेताओं से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा है कि किसी से मुलाकात नहीं हुई है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर उनसे बार-बार पूछा गया कि क्या आप भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं. इसका उन्होंने एक बार भी खंडन नहीं किया. सिर्फ इतना कहा कि अभी जहां हैं, वहीं हैं. चंपाई सोरेन के इस स्टैंड से स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में राजनीतिक खिचड़ी पक रही है. क्योंकि आमतौर पर झारखंड के विधायक और मंत्री रांची या देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली आना जाना करते हैं, लेकिन चंपाई सोरेन दिल्ली जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट गए थे.

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा था कि मैं जहां हूं, वहीं ठीक हूं. इस मसले पर झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी अनभिज्ञता जाहिर की थी. लेकिन लोबिन हेंब्रम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि वह भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं. दरअसल जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके पहल पर ही चार फरवरी को चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन 28 जून को जमानत पर जेल से बाहर आते ही चंपाई सोरेन को हटाकर हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को मुख्यमंत्री की कमान अपने हाथ में ले ली थी. उसी समय से खटपट का दौर शुरू हो गया था. क्योंकि चंपाई सोरेन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के दौरान झामुमो ने तीन सीटें जीती थी. सीएम बनने के बावजूद चंपाई सोरेन ने अपनी सरकार को हेमंत पार्ट 2 की संज्ञा दी थी.

सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपाई सोरेन यह मानकर चल रहे थे कि विधानसभा चुनाव होने तक उन्हीं के हाथ में सत्ता की कमान रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले दिनों जब चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने खुल कर इसका खंडन भी नहीं किया. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय ही झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा में शामिल हो गईं थी. चाईबासा से कांग्रेस की सांसद रहते हुए भी गीता कोड़ा ने भी भाजपा ज्वाइन कर लिया था.

इस बीच चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने से चुनावी समीकरण पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक झारखंड भाजपा के एक वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन के संपर्क में थे. आज इन कयासों पर विराम लगने की पूरी संभावना है. चंपाई सोरेन कोल्हान के दिग्गज झामुमो नेता कहे जाते हैं. उनको कोल्हान का टाइगर भी कहा जाता है. चंपाई सोरेन फिलहाल सरायकेला से विधायक हैं.

ये भी पढ़ेंः

चंपाई सोरेन की लोबिन हेंब्रम से मुलाकात, पूर्व सीएम ने कहा- मुझे कुछ नहीं मालूम, मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं - Champai Soren statement

चंपाई सोरेन बीजेपी में नहीं होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात - Champai Soren

भाजपा ज्वाइन करेंगे लोबिन, ईटीवी भारत से कही दिल की बात, चंपाई सोरेन को लेकर दिनभर कयासों का बाजार रहा गर्म - LOBIN WILL JOIN BJP

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले, झामुमो को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ झामुमो से निष्कासित पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम भी भाजपा में शामिल होंगे. कोल्हान के एक और झामुमो विधायक के भी शामिल होने की चर्चा है.

हालांकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि अभी वो जहां हैं, वहीं हैं. उन्होंने कहा कि अपनी बेटी से मिलने के लिए दिल्ली आए हैं. दिल्ली आना जाना लगा रहता है. कोलकाता में भाजपा के नेताओं से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा है कि किसी से मुलाकात नहीं हुई है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर उनसे बार-बार पूछा गया कि क्या आप भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं. इसका उन्होंने एक बार भी खंडन नहीं किया. सिर्फ इतना कहा कि अभी जहां हैं, वहीं हैं. चंपाई सोरेन के इस स्टैंड से स्पष्ट हो चुका है कि झारखंड में राजनीतिक खिचड़ी पक रही है. क्योंकि आमतौर पर झारखंड के विधायक और मंत्री रांची या देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली आना जाना करते हैं, लेकिन चंपाई सोरेन दिल्ली जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट गए थे.

शनिवार को मीडिया से बात करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा था कि मैं जहां हूं, वहीं ठीक हूं. इस मसले पर झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी अनभिज्ञता जाहिर की थी. लेकिन लोबिन हेंब्रम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि वह भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं. दरअसल जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके पहल पर ही चार फरवरी को चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन 28 जून को जमानत पर जेल से बाहर आते ही चंपाई सोरेन को हटाकर हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को मुख्यमंत्री की कमान अपने हाथ में ले ली थी. उसी समय से खटपट का दौर शुरू हो गया था. क्योंकि चंपाई सोरेन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के दौरान झामुमो ने तीन सीटें जीती थी. सीएम बनने के बावजूद चंपाई सोरेन ने अपनी सरकार को हेमंत पार्ट 2 की संज्ञा दी थी.

सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चंपाई सोरेन यह मानकर चल रहे थे कि विधानसभा चुनाव होने तक उन्हीं के हाथ में सत्ता की कमान रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पिछले दिनों जब चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने खुल कर इसका खंडन भी नहीं किया. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय ही झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा में शामिल हो गईं थी. चाईबासा से कांग्रेस की सांसद रहते हुए भी गीता कोड़ा ने भी भाजपा ज्वाइन कर लिया था.

इस बीच चंपाई सोरेन के भाजपा में जाने से चुनावी समीकरण पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक झारखंड भाजपा के एक वरिष्ठ नेता चंपाई सोरेन के संपर्क में थे. आज इन कयासों पर विराम लगने की पूरी संभावना है. चंपाई सोरेन कोल्हान के दिग्गज झामुमो नेता कहे जाते हैं. उनको कोल्हान का टाइगर भी कहा जाता है. चंपाई सोरेन फिलहाल सरायकेला से विधायक हैं.

ये भी पढ़ेंः

चंपाई सोरेन की लोबिन हेंब्रम से मुलाकात, पूर्व सीएम ने कहा- मुझे कुछ नहीं मालूम, मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं - Champai Soren statement

चंपाई सोरेन बीजेपी में नहीं होंगे शामिल, हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्व सीएम को लेकर कह दी बड़ी बात - Champai Soren

भाजपा ज्वाइन करेंगे लोबिन, ईटीवी भारत से कही दिल की बात, चंपाई सोरेन को लेकर दिनभर कयासों का बाजार रहा गर्म - LOBIN WILL JOIN BJP

Last Updated : Aug 18, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.