रामनगर (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे सीतावनी पर्यटन जोन आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. सीतावनी जोन अब बरसात के बाद 15 अक्टूबर को पर्यटकों के लिए पुनः खुलेगा. सीतावनी जोन हर साल 30 जून को बंद होता था, लेकिन इस बार 26 जून को ही कॉर्बेट प्रशासन ने बंद करने का फैसला लिया है.
बता दें कि कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले सीतावनी जोन को आज 26 जून से ही पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. मानसून सीजन शुरू होने के कारण इस पर्यटन जोन को हर साल 30 जून को बंद किया जाता था. लेकिन इस साल 4 दिन पूर्व ही सीतावनी जोन को बारिश से कालीगाड़ स्रोत के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए बंद कर दिया गया है. इस जोन में जैव विविधता के साथ ही पर्यटक वन्यजीवों का दीदार करते हैं. सीतावनी जोन के लिए रामनगर टेढ़ा से सफारी प्रवेश करती है. टेढ़ा सीतावनी आरक्षित वन क्षेत्र है, जो पूर्णतया वनवे है. प्रत्येक वाहन टेढ़ा से प्रवेश कर भंडारपानी, सीतावनी होते हुए पवलगढ़ से बाहर निकलते हैं.
यहां पर्यटकों के लिए जंगल सफारी दो पाली में होती है. इस गेट पर जिप्सियों की संख्या 40 है, जो पर्यटकों को जंगल सफारी कराते हैं.वहीं डीएफओ दिगंत नायक ने बताया कि यह निर्णय पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सीतावनी जोन जाने वाले रास्ते के बीच में कालीगाड़ स्रोत पड़ता है, जिसका जलस्तर बारिश होने की वजह से लगातार बढ़ रहा है और पर्यटकों की सुरक्षा प्रथम है. पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर विभाग द्वारा इस जोन को बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब 15 अक्टूबर से पुनः इस जोन को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.