सुकमा: नक्सल प्रभावित सुकमा में फोर्स ने फील्ड अस्पताल शुरु किया है. फील्ड अस्पताल के जरिए फोर्स की कोशिश है कि वो लोगों की सेवा करे, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे. अस्पताल के जरिए फोर्स की ये भी कोशिश है कि वो आम लोगों के बीच पहुंचे, पुलिस और गांव वालों के बीच जो दूरी है उसे खत्म किया जाए. नक्सल प्रभावित सुकमा के पुवर्ती गांव में जो अस्पताल खुला है वो नियद नेल्लानार योजना के तहत खोला गया है.
आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल: आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि "हम कार्य योजना के अनुसार काम कर रहे हैं, जिसके तहत सुरक्षा बल क्षेत्र में कैंपों और शिविरों के जरिए लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम उग्रवाद प्रभावित इलाकों में राशन, स्कूल, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार कर लोगों तक पहुंचाएं. इसी कड़ी में पुवर्ती गांव में सीआरपीएफ कैंप स्थापित किया गया है. कैंप के जरिए अर्ध सैनिक बलों ने अपने दम पर एक फील्ड अस्पताल भी शुरु किया है.''
''दूर दराज के गांवों में रहने वाले आदिवासी और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश है. अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते यहां के लोग परेशान हैं. हमारी कोशिश है कि हम बच्चों और महिलाओं की मदद स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें. फील्ड अस्पताल में जरुरी सेवाओं की पूरी व्यवस्था की गई है. प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ जांच और दवाएं भी दी जा रही हैं. अगर किसी को ज्यादा दिक्कत है तो यहां से जिला अस्पताल भी रेफर किया जा रहा है''. - सुंदराज पी, बस्तर आईजी
एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है: फील्ड अस्पताल में एंबुलेंस के साथ साथ बाइक एंबुलेंस भी है. रात के वक्त अगर किसी को दिक्कत हो तो एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल तक लाने और पहुंचाने की भी सुविधा दी जा रही है. फील्ड अस्पताल के साथ साथ गांव को लोगों को कैंपों के जरिए राशन भी दिया जा रहा है. पीडीएस का राशन लोगों तक पहुंचाने के लिए कैंपों के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली का आउटलेट शुरु किया गया है.