रोहतक : हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पर महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के 5 प्रोफेसरों पर गाज गिर गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एफआईआर दर्ज होने के बाद 5 प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया है.
चुनाव प्रचार कर रहे थे प्रोफेसर : आपको बता दें कि सस्पेंड किए गए प्रोफेसरों की लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी भी लगी थी लेकिन इसके बावजूद ये चुनाव प्रचार कर रहे थे. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने रोहतक लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार को पत्र लिखकर इस बारे में ख़बर दी. एडवोकेट जितेंद्र अत्री ने निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में फोटो और वीडियो भी पेश किए थे जिसमें आरोपी प्रोफेसर यूनिवर्सिटी परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे थे.
5 प्रोफेसर सस्पेंड, 5 को कारण बताओ नोटिस : पीजीआईएमएस पुलिस स्टेशन में इन प्रोफेसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एडवोकेट अत्री ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ईमेल के जरिए शिकायत भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कुछ प्रोफेसर आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं और सरेआम राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हैं. ईमेल के साथ चुनाव प्रचार करते हुए फोटो और वीडियो भी भेजे गए थे. इसके बाद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को ख़त लिखकर इन प्रोफेसरों की पहचान करने के लिए कहा गया था. ख़त मिलने के बाद रजिस्ट्रार ने प्रोफेसरों की पहचान कर निर्वाचन अधिकारी को ख़बर दी थी. चुनाव प्रचार करने वाले 5 प्रोफेसरों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि चुनाव प्रचार करने वाले 5 बाकी प्रोफेसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : देश में वोटिंग के बीच "तूफानी बल्लेबाज़" ने कर डाली बड़ी अपील...जानिए आखिर विस्फोटक बल्लेबाज़ ने लोगों से क्या कहा ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा में थमा चुनावी शोर...अब डोर-टू-डोर पर ज़ोर...नहीं बजेगा चुनावी भोंपू...रोड शो-रैलियों पर भी रोक
ये भी पढ़ें : हरियाणा में बोले मोदी- राम मंदिर पर ताला लगाना चाहती है कांग्रेस, बंगाल में घुसपैठियों को दिया जा रहा आरक्षण
ये भी पढ़ें : हरियाणा में प्रियंका गांधी की चुनावी हुंकार, बोलीं- पीएम को सिर्फ अरबपतियों की चिंता, किसानों को तोड़ने का काम किया
लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए क्लिक करें - चुनाव 2024