विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है. मामला पटमाता इलाके की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक , हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डी श्रीनिवास का शव उनके घर के बाहर आंगन में लटका हुआ मिला. घर के अंदर उनकी पत्नी, दो बच्चे और मां के शव खून से लथपथ मिले. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. आशंका है कि डॉ. श्रीनिवास ने अपने घर के बाहर आंगन में एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली.
पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी
पुलिस ने बताया कि, डॉक्टर की पत्नी, दो बच्चों और मां के शव घर के अंदर पाए गए. पुलिस के मुताबिक, उनका गला काटा गया था. खबर के मुताबिक, डॉक्टर श्रीनिवास ने हाल ही में अस्पताल शुरू किया था. जिसे उन्होंने घाटे में बेच दिया था. उस समय से वे आर्थिक संकट से जूझ रहे थे.
हत्या की घटना से फैली सनसनी
पुलिस को आशंका है कि, आर्थिक संकट से परेशान डॉक्टर ने पहले अपने परिवार की हत्या की होगी और फिर उन्होंने खुद आत्महत्या कर ली होगी. हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है. मृतकों की पहचान डॉ. डी श्रीनिवास (40), उनकी पत्नी उषा (36), उनके बच्चे शैलजा (9), श्रीहान (5) और श्रीनिवास की मां रामनम्मा (65) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के शशि गार्डन में दो बच्चों की हत्या, मां की हालत नाजुक, रेलवे ट्रैक पर मिला पिता का शव