ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पांच दिनों से चल रहा आतंकवाद विरोधी अभियान समाप्त, आतंकवादी भागने में हुए सफल - Anti Militant Operation Ends - ANTI MILITANT OPERATION ENDS

Anti Militant Operation Ends: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के अहलान गडोल जंगलों में पांच दिनों के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान बंद कर दिया गया है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Anti Militant Operation Ends
आतंकवाद विरोधी अभियान समाप्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 15, 2024, 12:01 PM IST

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अहलान गडोल जंगलों में पांच दिनों तक चले आतंकवाद विरोधी अभियान को अब समाप्त कर दिया गया है. गुरुवार अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान को बंद कर दिया गया है. आतंकवादी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

बता दें, इस पांच दिवसीय अभियान में अबतक सेना के दो जवान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा तथा एक नागरिक की जान चली गई. यह मुठभेड़ 10 अगस्त को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान शुरू की गई थी, जब उन्हें अहलान गडोल क्षेत्र के जंगल में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी.

एक अधिकारी ने बताया कि जंगल में छिपे तीन से चार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था, हालांकि, छिपे हुए आतंकवादियों ने भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाया और भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में अभियान चल रहा था, वह 1,000 फीट की ऊंचाई पर घने जंगल और ढलान वाली चोटियां थीं, जहां अभियान चलाना मुश्किल था.

उन्होंने कहा कि फरार आतंकवादियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा तथा इस मामले से जुड़े कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अहलान गडोल जंगलों में पांच दिनों तक चले आतंकवाद विरोधी अभियान को अब समाप्त कर दिया गया है. गुरुवार अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान को बंद कर दिया गया है. आतंकवादी भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

बता दें, इस पांच दिवसीय अभियान में अबतक सेना के दो जवान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा तथा एक नागरिक की जान चली गई. यह मुठभेड़ 10 अगस्त को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान शुरू की गई थी, जब उन्हें अहलान गडोल क्षेत्र के जंगल में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिली थी.

एक अधिकारी ने बताया कि जंगल में छिपे तीन से चार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था, हालांकि, छिपे हुए आतंकवादियों ने भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाया और भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में अभियान चल रहा था, वह 1,000 फीट की ऊंचाई पर घने जंगल और ढलान वाली चोटियां थीं, जहां अभियान चलाना मुश्किल था.

उन्होंने कहा कि फरार आतंकवादियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा तथा इस मामले से जुड़े कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.