ETV Bharat / bharat

रोहतास सोन नदी में हादसा, एक ही परिवार के 7 बच्चे नहाने के दौरान डूबे, 6 की मौत - Children drowned in Rohtas river - CHILDREN DROWNED IN ROHTAS RIVER

death by drowning in rohtas: रोहतास में एक ही परिवार के सात बच्चे सोन नदी में डूब गए. छह बच्चों के शव निकाले गए हैं.

रोहतास में डूबने से बच्चे की मौत
रोहतास में डूबने से बच्चे की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Oct 6, 2024, 8:26 PM IST

रोहतास: बिहार में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के सात बच्चे सोन नदी में डूब गए. यह घटना रोहतास जिले में तुम्बा में घटी जब बच्चे नदी में नहा रहे थे. वहां मौजूद लोगों की मदद से 6 बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं. लेकिन उसके 1 घंटे बाद एक और शव बरामद हुआ. एक बच्चा अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

3 लड़कियां और 4 लड़के शामिल: यह दिल दहलाने वाली घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे सोन नदी में नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूब गए हैं. सात में से 6 बच्चों का शव निकाल दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया है.

रोहतास में डूबने से छह बच्चे की मौत (ETV Bharat)

"सोन नदी में सभी बच्चे स्नान के लिए गए थे. इसी दौरान डूबने लगे. हादसे में 6 बच्चों के शव अब तक बरामद किए जा चुके है. बाकी की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. "-वंदना कुमारी, एसीडीओ-2, रोहतास

पांच बच्चों की मौत के बाद उमड़ी भीड़
पांच बच्चों की मौत के बाद उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

बच्चे को बचाने में डूबने लगे सभी : नदी में डूबने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि तुंबा के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे हैं और एक बच्ची उसके बहन का था. वे लोग झारखंड के रांची से दुर्गा पूजा माने के लिए आई थी. सभी सोन नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक एक बच्चा डूबने लगा. उसको बचाने के लिए सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए.

लापता बच्चे की तलाश जुटे ग्रामीण: जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे तुम्बा निवासी केदार गोंड के परिवार से थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ और स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद है. एसडीआरएफ टीम को भी सूचित कर दिया गया है. फिलहाल स्थानीय गोताखोर लापता बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं.

रोहतास में सोन नदी के डूबे मृतकों को सूची:

(1) निभा कुमारी, 15 वर्ष, पिता,नंदकिशोर गोंड, रांची

(2) निधि कुमारी, 12 साल, नंदकिशोर गोंड, रांची

(3) पवन कुमार, 06 साल ,नंदकिशोर गोंड, रांची

(4) अभय कुमार, 10 साल, केदार गोंड, तुंबा

(5) विवेक कुमार, 12 साल,टुनटुन गोंड, तुंबा

(6) राजू कुमार, 12 साल,कृष्णा गोंड,

(7) गुनगुन कुमारी, 08 साल, पिता नंद किशोर गोंड, रांची, लापता है.

ये भी पढ़ें

रोहतास: नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रोहतास: नदी में डूबने से युवक की मौत, दिल्ली में करता था काम

रोहतास: बिहार में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के सात बच्चे सोन नदी में डूब गए. यह घटना रोहतास जिले में तुम्बा में घटी जब बच्चे नदी में नहा रहे थे. वहां मौजूद लोगों की मदद से 6 बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं. लेकिन उसके 1 घंटे बाद एक और शव बरामद हुआ. एक बच्चा अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

3 लड़कियां और 4 लड़के शामिल: यह दिल दहलाने वाली घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे सोन नदी में नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी डूब गए हैं. सात में से 6 बच्चों का शव निकाल दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया है.

रोहतास में डूबने से छह बच्चे की मौत (ETV Bharat)

"सोन नदी में सभी बच्चे स्नान के लिए गए थे. इसी दौरान डूबने लगे. हादसे में 6 बच्चों के शव अब तक बरामद किए जा चुके है. बाकी की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. "-वंदना कुमारी, एसीडीओ-2, रोहतास

पांच बच्चों की मौत के बाद उमड़ी भीड़
पांच बच्चों की मौत के बाद उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

बच्चे को बचाने में डूबने लगे सभी : नदी में डूबने वाले सभी बच्चे एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि तुंबा के रहने वाले कृष्णा गोंड के चार बच्चे हैं और एक बच्ची उसके बहन का था. वे लोग झारखंड के रांची से दुर्गा पूजा माने के लिए आई थी. सभी सोन नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक एक बच्चा डूबने लगा. उसको बचाने के लिए सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए.

लापता बच्चे की तलाश जुटे ग्रामीण: जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे तुम्बा निवासी केदार गोंड के परिवार से थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर बीडीओ, सीओ और स्थानीय थाने की पुलिस भी मौजूद है. एसडीआरएफ टीम को भी सूचित कर दिया गया है. फिलहाल स्थानीय गोताखोर लापता बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं.

रोहतास में सोन नदी के डूबे मृतकों को सूची:

(1) निभा कुमारी, 15 वर्ष, पिता,नंदकिशोर गोंड, रांची

(2) निधि कुमारी, 12 साल, नंदकिशोर गोंड, रांची

(3) पवन कुमार, 06 साल ,नंदकिशोर गोंड, रांची

(4) अभय कुमार, 10 साल, केदार गोंड, तुंबा

(5) विवेक कुमार, 12 साल,टुनटुन गोंड, तुंबा

(6) राजू कुमार, 12 साल,कृष्णा गोंड,

(7) गुनगुन कुमारी, 08 साल, पिता नंद किशोर गोंड, रांची, लापता है.

ये भी पढ़ें

रोहतास: नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रोहतास: नदी में डूबने से युवक की मौत, दिल्ली में करता था काम

Last Updated : Oct 6, 2024, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.