फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को एक कैदी की मौत के बाद हुए जमकर बबाल के मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. इधर जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को राहत देते हुए पांच लाख रुपये का चेक सौंपा है. सहायता राशि मिलने के बाद परिजनों ने कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच विधि विधान से मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. क्यों कि कैदी की मौत जेल में न्यायायिक अभिरक्षा में हुयी है. पुलिस के साथ साथ जेल प्रशासन पर भी पिटायी का आरोप लगा है. इसलिए इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी.
आपको बता दें, कि 18 जून को कोतवाली दक्षिण पुलिस ने हुमायूंपुर नगला पचिया के रहने वाले दलित युवक आकाश को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. 19 जून को आकाश को जिला जेल भेजा गया था. जेल प्रशासन के अनुसार गुरुवार की रात आकाश की तबियत बिगड़ गई. उल्टी चक्कर आने के बाद उसे जिला कारागार के अस्पताल से ही दवा दी गई. शुक्रवार की तड़के आकाश की तबियत फिर बिगड़ी. जेल प्रशासन द्वारा आकाश को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान युवक आकाश की मौत हो गयी. पुलिस द्वारा आकाश की मौत की जानकारी परिजनों को दी गयी.परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे, जिनका आरोप था, कि आकाश की मौत पुलिस की पिटाई से हुयी है.परिजनों ने अस्पताल में भी हंगामा किया था.
देर रात जब आकाश के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया, तो परिजनों ने सुहाग नगर चौराहे पर जाम लगा दिया. परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.पुलिस ने जब जाम खुलवाने की कोशिश की, तो भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. साथ ही एक बाइक में भी आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं है. कई राहगीर भी घायल हुए है.इधर परिजनों की मांग के आधार पर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा है.
इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है, कि मृतक के परिजनों की मांग के अनुसार जिला प्रशासन ने मुआवजा दे दिया है. बबाल में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.सुसंगत धाराओं में इनके खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा, कि चूंकि कैदी की मौत न्यायायिक अभिरक्षा में हुयी है, इसलिए मजिस्ट्रेटी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.
यह भी पढ़े-फिरोजाबाद के जेल में बंद दलित युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप