ETV Bharat / bharat

फिरोजाबाद में कैदी की मौत पर देर रात बवाल, पथराव-फायरिंग, बाइक फूंकने पर लाठीचार्ज, कई पुलिसकर्मी चुटहिल - Uproar after death of prisoner

फिरोजाबाद में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक दलित युवक की जिला जेल में दो दिन बाद मौत हो गयी थी. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल किया था. पुलिस पर भी पथराव हुआ था. जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया है. साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Jun 22, 2024, 1:39 PM IST

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को एक कैदी की मौत के बाद हुए जमकर बबाल के मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. इधर जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को राहत देते हुए पांच लाख रुपये का चेक सौंपा है. सहायता राशि मिलने के बाद परिजनों ने कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच विधि विधान से मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. क्यों कि कैदी की मौत जेल में न्यायायिक अभिरक्षा में हुयी है. पुलिस के साथ साथ जेल प्रशासन पर भी पिटायी का आरोप लगा है. इसलिए इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी.

आपको बता दें, कि 18 जून को कोतवाली दक्षिण पुलिस ने हुमायूंपुर नगला पचिया के रहने वाले दलित युवक आकाश को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. 19 जून को आकाश को जिला जेल भेजा गया था. जेल प्रशासन के अनुसार गुरुवार की रात आकाश की तबियत बिगड़ गई. उल्टी चक्कर आने के बाद उसे जिला कारागार के अस्पताल से ही दवा दी गई. शुक्रवार की तड़के आकाश की तबियत फिर बिगड़ी. जेल प्रशासन द्वारा आकाश को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान युवक आकाश की मौत हो गयी. पुलिस द्वारा आकाश की मौत की जानकारी परिजनों को दी गयी.परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे, जिनका आरोप था, कि आकाश की मौत पुलिस की पिटाई से हुयी है.परिजनों ने अस्पताल में भी हंगामा किया था.



इसे भी पढ़े- फिरोजाबाद में पथराव और फायरिंग; कैदी की मौत के बाद बबाल, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल - Stone pelting firing in Firozabad



देर रात जब आकाश के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया, तो परिजनों ने सुहाग नगर चौराहे पर जाम लगा दिया. परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.पुलिस ने जब जाम खुलवाने की कोशिश की, तो भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. साथ ही एक बाइक में भी आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं है. कई राहगीर भी घायल हुए है.इधर परिजनों की मांग के आधार पर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा है.



इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है, कि मृतक के परिजनों की मांग के अनुसार जिला प्रशासन ने मुआवजा दे दिया है. बबाल में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.सुसंगत धाराओं में इनके खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा, कि चूंकि कैदी की मौत न्यायायिक अभिरक्षा में हुयी है, इसलिए मजिस्ट्रेटी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद के जेल में बंद दलित युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार को एक कैदी की मौत के बाद हुए जमकर बबाल के मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. इधर जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को राहत देते हुए पांच लाख रुपये का चेक सौंपा है. सहायता राशि मिलने के बाद परिजनों ने कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच विधि विधान से मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया. क्यों कि कैदी की मौत जेल में न्यायायिक अभिरक्षा में हुयी है. पुलिस के साथ साथ जेल प्रशासन पर भी पिटायी का आरोप लगा है. इसलिए इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी.

आपको बता दें, कि 18 जून को कोतवाली दक्षिण पुलिस ने हुमायूंपुर नगला पचिया के रहने वाले दलित युवक आकाश को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. 19 जून को आकाश को जिला जेल भेजा गया था. जेल प्रशासन के अनुसार गुरुवार की रात आकाश की तबियत बिगड़ गई. उल्टी चक्कर आने के बाद उसे जिला कारागार के अस्पताल से ही दवा दी गई. शुक्रवार की तड़के आकाश की तबियत फिर बिगड़ी. जेल प्रशासन द्वारा आकाश को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान युवक आकाश की मौत हो गयी. पुलिस द्वारा आकाश की मौत की जानकारी परिजनों को दी गयी.परिजन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे, जिनका आरोप था, कि आकाश की मौत पुलिस की पिटाई से हुयी है.परिजनों ने अस्पताल में भी हंगामा किया था.



इसे भी पढ़े- फिरोजाबाद में पथराव और फायरिंग; कैदी की मौत के बाद बबाल, पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल - Stone pelting firing in Firozabad



देर रात जब आकाश के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया, तो परिजनों ने सुहाग नगर चौराहे पर जाम लगा दिया. परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.पुलिस ने जब जाम खुलवाने की कोशिश की, तो भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. साथ ही एक बाइक में भी आग लगा दी. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पथराव में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयीं है. कई राहगीर भी घायल हुए है.इधर परिजनों की मांग के आधार पर प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा है.



इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है, कि मृतक के परिजनों की मांग के अनुसार जिला प्रशासन ने मुआवजा दे दिया है. बबाल में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.सुसंगत धाराओं में इनके खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा, कि चूंकि कैदी की मौत न्यायायिक अभिरक्षा में हुयी है, इसलिए मजिस्ट्रेटी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी.

यह भी पढ़े-फिरोजाबाद के जेल में बंद दलित युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Jun 22, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.