ETV Bharat / bharat

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, 12 घायल - ACCIDENT ON AGRA LUCKNOW EXPRESSWAY

Accident on Agra Expressway : अयोध्या से मथुरा जाते समय खड़े ट्राले से बस टकरा गई थी. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण दुर्घटना.
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण दुर्घटना. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 11:58 AM IST

फिरोजाबाद : नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के गुजरात से तीर्थयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस अयोध्या से मथुरा वृंदावन जाते समय बस खड़े ट्रॉले से टकरा गई थी. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है. इसके अलावा 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार लोग दादरा और नगर हवेली, गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह हादसा फिरोजाबाद जिले की सीमा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ. बस तीर्थयात्रियों को अयोध्या से लेकर मथुरा की ओर जा रही थी. कंट्रोलरूम पर सूचना मिलने के बाद यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सैफई और शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया. (Video Credit : ETV Bharat)

अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दुर्घटना में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हुई है. 12 लोग घायल हैं, सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सभी लोग दादर नागर हवेली और गुजरात के रहने वाले हैं. ये सभी तीर्थयात्रा पर निकले थे और अयोध्या से मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी पुलिस की गाड़ी, एक महिला की मौत और 7 लोग घायल

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट 6 की मौत

फिरोजाबाद : नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के गुजरात से तीर्थयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस अयोध्या से मथुरा वृंदावन जाते समय बस खड़े ट्रॉले से टकरा गई थी. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की सूचना है. इसके अलावा 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जिला अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के शिकार लोग दादरा और नगर हवेली, गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह हादसा फिरोजाबाद जिले की सीमा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र में हुआ. बस तीर्थयात्रियों को अयोध्या से लेकर मथुरा की ओर जा रही थी. कंट्रोलरूम पर सूचना मिलने के बाद यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज सैफई और शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया. (Video Credit : ETV Bharat)

अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक दुर्घटना में एक बालक समेत तीन लोगों की मौत हुई है. 12 लोग घायल हैं, सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सभी लोग दादर नागर हवेली और गुजरात के रहने वाले हैं. ये सभी तीर्थयात्रा पर निकले थे और अयोध्या से मथुरा वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें : आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी पुलिस की गाड़ी, एक महिला की मौत और 7 लोग घायल

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट 6 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.