ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान की मौत - Terrorists Attack - TERRORISTS ATTACK

Terrorist attack in Poonch: जम्मू में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में आंतकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला किया. आतंकी हमले में कम से कम पांच जवानों के घायल होने की सूचना है. हमले के बाद सेना और पुलिस की टीमों को क्षेत्र में तैनात किया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Terrorists attack in Poonch
पुंछ में सुरक्षा बलों के काफिल पर हमला (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 7:43 PM IST

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया (Video etvbharat)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम को आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसमें पांच जवानों के घायल होने की सूचना है. जम्मू में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस की कई टीमों को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुंछ के सुरनकोट के पास सनाई इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है.

सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. कुछ सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि पुंछ जिले के सुरनकोट के सनाई गांव में गोलीबारी की सूचना मिली है और सेना और पुलिस को इलाके में भेजा गया है. आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वायुसेना के वाहन के शीशे पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिस पर आतंकवादियों ने हमला किया था.

यह इस क्षेत्र में सशस्त्र बलों पर पहला बड़ा हमला है. पुंछ में पिछले साल कई आतंकी हमले हुए हैं. दिसंबर में आतंकवादियों ने घातक लगाकर हमला किया था जिसमें 5 सैनिक मारे गए थे.

सैन्य वाहन दुर्घटना में एक अधिकारी की मौत
उधर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार कई अन्य घायल हुए हैं. हादसा शनिवार दोपहर जिले के वीरनाग इलाके में हुआ. जानकारी के अनुसार, सेना के गश्ती दल का एक वाहन अनियंत्रण होकर सड़क से उतरकर पास के बगीचे में पलट गया, जिससे वाहन में सवार सभी सैन्यकर्मी घायल हो गए. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अधिकरी ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई भारी कमी, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी शांति कायम

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया (Video etvbharat)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार शाम को आतंकियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसमें पांच जवानों के घायल होने की सूचना है. जम्मू में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम को आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस की कई टीमों को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुंछ के सुरनकोट के पास सनाई इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सघन तलाशी अभियान चलाया गया है.

सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. कुछ सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया है.

पुलिस सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि पुंछ जिले के सुरनकोट के सनाई गांव में गोलीबारी की सूचना मिली है और सेना और पुलिस को इलाके में भेजा गया है. आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वायुसेना के वाहन के शीशे पर गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिस पर आतंकवादियों ने हमला किया था.

यह इस क्षेत्र में सशस्त्र बलों पर पहला बड़ा हमला है. पुंछ में पिछले साल कई आतंकी हमले हुए हैं. दिसंबर में आतंकवादियों ने घातक लगाकर हमला किया था जिसमें 5 सैनिक मारे गए थे.

सैन्य वाहन दुर्घटना में एक अधिकारी की मौत
उधर, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार कई अन्य घायल हुए हैं. हादसा शनिवार दोपहर जिले के वीरनाग इलाके में हुआ. जानकारी के अनुसार, सेना के गश्ती दल का एक वाहन अनियंत्रण होकर सड़क से उतरकर पास के बगीचे में पलट गया, जिससे वाहन में सवार सभी सैन्यकर्मी घायल हो गए. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अधिकरी ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई भारी कमी, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी शांति कायम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.