बेतिया: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सागर पाल के पिता जोगेंद्र पाल ने कहा कि उसका बेटा जालंधर कमाने गया है तो कुछ अच्छा करेगा. लेकिन सबसे छोटा बेटा ही खोटा निकला और आज पूरा परिवार उसके एक गलती का सजा भोग रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने गुनाह किया है तो उसके गुनाहों की सजा उसे जरूर मिलेगी. हमें उससे कोई मतलब नहीं हैं. हमें पता ही नहीं था कि वह मुंबई कब पहुंचा और मुंबई में उसने इतना बड़ा कांड कर दिया.
'सागर मेरी बात नहीं सुनता था': सागर पाल के पिता जोगेंद्र पाल की माने तो उनका बेटा उनकी बात नहीं सुनता था. जब भी गांव में उसे काम पर लगाते वह काम छोड़कर चला जाता था. वह घर से यह बोलकर निकला था कि वह जालंधर कमाने जा रहा है. होली के समय घर आया था तो उसने बोला कि मैं जालंधर जा रहा हूं. लेकिन अचानक जानकारी मिली कि मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई है. हमें पता ही नहीं है कि वह मुंबई क्या करने गया था और जलंधर से वह मुंबई कब पहुंचा.
"वह होली में आया था. उसके बताया था कि वह जालंधर में काम करता है. टीवी से जानकारी मिली की वह मुंबई में सलमान खान के घर फायरिंग कर दिया. आखिर वह जांधर से मुंबई कब पहुंच गया. घर के लोग को जानकारी नहीं. मेरे बेटे ने गलती की है तो उसे सजा जरूर मिलेगी. आज उसकी एक गलती से पूरा परिवार परेशान है." -जोगेंद्र पाल, सागर के पिता
गांव में पिता के साथ खेतों में करता था काम: वहीं आरोपी सागर के भाई राहुल कुमार ने बताया कि उसका भाई हमेशा से बोलता था कि वह जलंधर में कमा रहे हैं. हम सभी लोगों को पता है कि वह जलंधर में है. लेकिन वह इतना बड़ा कांड कर देगा हमें पता ही नहीं था. वह मुंबई कैसे पहुंचा और किसके साथ पहुंचा हमें इसके बारे में जानकारी नहीं हैं. गांव में वह रहता था तो पिता के साथ खेतों में काम करता था.
'जालंधर से मुंबई कब पहुंच गया': भाई ने कहा कि आज बाहर जालंधर कमाने गया तो वहां से मुंबई कब पहुंचा और उसने इतनी बड़ी घटना को कब अंजाम दिया. इसकी जानकारी हमें नहीं थी. हमें टीवी और मोबाइल के माध्यम से अपने भाई के बारे में जानकारी मिली. मुंबई पुलिस भी आई थी मुझे और मेरे पिता को पकड़ कर ले गई. सागर पाल के बारे में पूछताछ किया और फिर छोड़ दिया. अब उसने गुनाह किया है तो सजा उसे मिलेगी.
एक गलती की सजा भुगत रहा पूरा परिवार: बता दें की सलमान खान प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी सागर पाल का परिवार बहुत ही गरीब है. उनकी माली हालत बहुत खराब है. बेटे के इस करतूत से पिता पूरी तरह से टूट चुके हैं. आरोपी सागर पाल पांच भाइयों में सबसे छोटा भाई है. उसके पिता को उम्मीद थी कि उसका बेटा जालंधर कमाने गया है तो कुछ अच्छा करेगा. लेकिन सबसे छोटा बेटा ही खोटा निकला और आज पूरा परिवार उसके एक गलती का सजा भोग रहा है.
ये भी पढ़ें