ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बढ़ रहीं आग की घटनाएं, एक घंटे में मिल रहीं 9 फायर कॉल, जानिए- क्यों छाया आग का संकट? - DELHI FIRE ACCIDENTS

DELHI FIRE ACCIDENTS: देश की राजधानी दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है, गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. वहीं आग की घटनाओं से दिल्ली को झुलसने पर मजबूर कर दिया है. फायर विभाग के पास हर घंटे आग की 9 घटनाओं के कॉल आ रहे हैं. आग की इन घटनाओं के पीछे की पतड़ाल की ईटीवी भारत की टीम ने.

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 2:27 PM IST

Updated : May 31, 2024, 11:04 AM IST

राजधानी दिल्ली पर आग का संकट
राजधानी दिल्ली पर आग का संकट (SOURCE: ETV BHARAT)
दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग (SOURCE: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली इस वक्त तीन तरफा प्रहार झेल रही है. आसमान से बरसती आग, पानी पर मचा हाहाकार और आगजनी की बढ़ती घटनाएं. तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है जिसकी वजह से दिल्ली में आग की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. गर्मी की वजह से आपातकाल जैसे हालातों में हर घंटे दिल्ली में कहीं न कहीं आग की घटना घट रही है.

दिल्ली फायर विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने बताया है कि भीषण गर्मी के कारण अग्निशमन विभाग को एक दिन में आग लगने की 220 कॉलें आईं है जो दिवाली के दिन को छोड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कॉल हैं. 28 से 29 मई के 24 घंटों के दौरान दिल्ली दमकल विभाग को आग लगने की 220 कॉल्स मिलीं हैं जो पिछले साल दिवाली के दिन के बाद रिकॉर्ड कॉल है. आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वक्त बढ़ते तापमान की वजह से दिल्ली में हर घंटे कहीं ना कहीं फायर की घटना घट रही है.

दिवाली के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड कॉलः फायर विभाग के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि दीवाली को छोड़कर दिल्ली में इतनी ज्यादा फायर कॉल्स रिसीव हुए हो. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट इसके लिए भीषण गर्मी को वजह मानता है.

दिल्ली में पिछले 4 दिन में आग लगने की 10 घटनाएं
दिल्ली में पिछले 4 दिन में आग लगने की 10 घटनाएं (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग ने जताई थी चिंताः 29 मई को दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग ने गर्मी बढ़ने से आग की घटनाएं बढ़ने पर चिंता जताई थी. दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि 24 घंटे में 220 फायर कॉल्स रिसीव हुई जो अपने आप में मई के महीने में सबसे ज्यादा है. उन्होंने एक बार फिर चेताया कि अगर इसके ऊपर भी तापमान जाता है तो फायर की घटनाएं और तेजी से बढ़ेंगी. दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि हमने हर कॉल को अटेंड किया, किसी कॉल को छोड़ा नहीं गया. उन्होंने कहा कि दीवाली में ऐसे कॉल्स आती है लेकिन गर्मी में ये पहली बार है क्योंकि इस बार गर्मी और तापमान दोनों बहुत ज्यादा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि समय पर आग की सूचना दें, ताकि सभी की जान बचाई जा सके.

दिल्ली में 5 दिन का तापमान
दिल्ली में 5 दिन का तापमान (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्डः दिल्ली में इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं दूसरी तरफ आग लगने की घटना पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ गई है. दिल्ली में इस बार तापमान 50 डिग्री के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली में नजफगढ़ और मुंगेशपुर दोनों का तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के आंकड़ें दर्शाते हैं कि अभी आसमानी आग से जल्द राहत की उम्मीद कम है, बीते एक हफ्ते दिल्ली वालों ने झुलसाने वाली गर्मी झेली है. 25 मई को दिल्ली का तापमान 43.4 डिग्री जबकि सबसे गर्म नजफगढ़ (46.8 डिग्री)रहा. 26 मई को दिल्ली का तापमान 45 डिग्री रहा.

जबकि, मुंगेशपुर सबसे गर्म (48.3 डिग्री) स्थान रिकॉर्ड किया गया. 27 मई को दिल्ली में तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया जबकि नजफगढ़ (48.6 डिग्री)और मुंगशेपुर(48.8 डिग्री) सबसे गर्म स्थान रिकॉर्ड किए गए. 28 मई को दिल्ली में तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पूसा- 48.5 डिग्री, नजफगढ़-49.8 डिग्री, नरेला 49.9 डिग्री, पीतमपुरा- 48.5 डिग्री, मुंगेशपुर- 49.9 डिग्री सबसे गर्म स्थान रहे. 29 मई को दिल्ली में तापमान-48 डिग्री रहा जबकि सबसे गर्म रहा- रिज 47.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. पालम- 47.0 डिग्री, आयानगर- 46.8 डिग्री, सफदरजंग-46.8 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई को तापमान का अनुमान 45 डिग्री लगाया गया है.

दिल्ली में 5 दिन का तापमान
दिल्ली में 5 दिन का तापमान (SOURCE: ETV BHARAT)

बढ़ती गर्मी के बीच इस साल आग लगने की घटना में भी इजाफा

26 मई तक पिछले साल के मुकाबले आग लगने की घटना में 32 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले साल की तुलना इस साल से करें तो आग लगने की घटना में दोगुना इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 1 जनवरी से 26 मई तक आग लगने की कुल 6436 कॉल फायर विभाग को मिली थी लेकिन इस साल इसी अवधि के दौरान आज के कॉल की कुल संख्या लगभग 9000 के पास पहुंच गई इस साल 26 मई तक फायर विभाग को कल 8912 कॉल मिली.

जबकि, अब तक आग की घटनाओं में 55 लोगों की जान जा चुकी है 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि आग की यह घटना की बात करें तो पिछले साल आग लगने की घटना अस्पतालों में भी हुई थी और इस साल भी अस्पताल में आग लगने की कई घटना सामने आई है पिछले साल जहां 36 अस्पताल में आग लगने की घटना हुई थी वहीं इस साल अब तक 11 अस्पताल में आग लगी है.

क्यों बढ़ रही है आग की घटनाएंः दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग के मुताबिक आग की बढ़ती घटनाओं के पीछे की मुख्य वजह गर्मी और बढ़ता तापमान है. उन्होने आगाह किया है कि अगर ऐसे ही तापमान में वृद्धि हुई तो 220 की बजाय कॉल्स की संख्या 250 तक पहुंच सकती है.

सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशः दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार को आदेश जारी किया था. जिसके मुताबिक दिल्ली में श्रमिक वर्ग को 12 बजे से 3 बजे तक सेवतन काम से छुट्टी दी जाएगी. इसके अलावा वर्क साइट पर पीने के पानी और नारियल पानी की व्यवस्था के आदेश दिये थे. वहीं फायर विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वो आग की घटनाओं का वीडियो बनाने की बजाय फायर गाड़ियों को जगह दें और आग की घटना पर तुरंत कॉल करें.

ये भी पढ़ें - दिल्ली-NCR में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जानिए आईएमडी ने क्या कहा

ये भी पढ़ें- नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, चपेट में कई फ्लैट - Fire Incident In Noida

दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग (SOURCE: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली इस वक्त तीन तरफा प्रहार झेल रही है. आसमान से बरसती आग, पानी पर मचा हाहाकार और आगजनी की बढ़ती घटनाएं. तापमान 50 डिग्री तक पहुंच चुका है जिसकी वजह से दिल्ली में आग की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. गर्मी की वजह से आपातकाल जैसे हालातों में हर घंटे दिल्ली में कहीं न कहीं आग की घटना घट रही है.

दिल्ली फायर विभाग के चीफ अतुल गर्ग ने बताया है कि भीषण गर्मी के कारण अग्निशमन विभाग को एक दिन में आग लगने की 220 कॉलें आईं है जो दिवाली के दिन को छोड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कॉल हैं. 28 से 29 मई के 24 घंटों के दौरान दिल्ली दमकल विभाग को आग लगने की 220 कॉल्स मिलीं हैं जो पिछले साल दिवाली के दिन के बाद रिकॉर्ड कॉल है. आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वक्त बढ़ते तापमान की वजह से दिल्ली में हर घंटे कहीं ना कहीं फायर की घटना घट रही है.

दिवाली के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड कॉलः फायर विभाग के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि दीवाली को छोड़कर दिल्ली में इतनी ज्यादा फायर कॉल्स रिसीव हुए हो. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट इसके लिए भीषण गर्मी को वजह मानता है.

दिल्ली में पिछले 4 दिन में आग लगने की 10 घटनाएं
दिल्ली में पिछले 4 दिन में आग लगने की 10 घटनाएं (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग ने जताई थी चिंताः 29 मई को दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग ने गर्मी बढ़ने से आग की घटनाएं बढ़ने पर चिंता जताई थी. दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि 24 घंटे में 220 फायर कॉल्स रिसीव हुई जो अपने आप में मई के महीने में सबसे ज्यादा है. उन्होंने एक बार फिर चेताया कि अगर इसके ऊपर भी तापमान जाता है तो फायर की घटनाएं और तेजी से बढ़ेंगी. दिल्ली फायर चीफ ने बताया कि हमने हर कॉल को अटेंड किया, किसी कॉल को छोड़ा नहीं गया. उन्होंने कहा कि दीवाली में ऐसे कॉल्स आती है लेकिन गर्मी में ये पहली बार है क्योंकि इस बार गर्मी और तापमान दोनों बहुत ज्यादा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि समय पर आग की सूचना दें, ताकि सभी की जान बचाई जा सके.

दिल्ली में 5 दिन का तापमान
दिल्ली में 5 दिन का तापमान (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्डः दिल्ली में इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं दूसरी तरफ आग लगने की घटना पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ गई है. दिल्ली में इस बार तापमान 50 डिग्री के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. दिल्ली में नजफगढ़ और मुंगेशपुर दोनों का तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के आंकड़ें दर्शाते हैं कि अभी आसमानी आग से जल्द राहत की उम्मीद कम है, बीते एक हफ्ते दिल्ली वालों ने झुलसाने वाली गर्मी झेली है. 25 मई को दिल्ली का तापमान 43.4 डिग्री जबकि सबसे गर्म नजफगढ़ (46.8 डिग्री)रहा. 26 मई को दिल्ली का तापमान 45 डिग्री रहा.

जबकि, मुंगेशपुर सबसे गर्म (48.3 डिग्री) स्थान रिकॉर्ड किया गया. 27 मई को दिल्ली में तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया जबकि नजफगढ़ (48.6 डिग्री)और मुंगशेपुर(48.8 डिग्री) सबसे गर्म स्थान रिकॉर्ड किए गए. 28 मई को दिल्ली में तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि पूसा- 48.5 डिग्री, नजफगढ़-49.8 डिग्री, नरेला 49.9 डिग्री, पीतमपुरा- 48.5 डिग्री, मुंगेशपुर- 49.9 डिग्री सबसे गर्म स्थान रहे. 29 मई को दिल्ली में तापमान-48 डिग्री रहा जबकि सबसे गर्म रहा- रिज 47.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. पालम- 47.0 डिग्री, आयानगर- 46.8 डिग्री, सफदरजंग-46.8 डिग्री तापमान रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई को तापमान का अनुमान 45 डिग्री लगाया गया है.

दिल्ली में 5 दिन का तापमान
दिल्ली में 5 दिन का तापमान (SOURCE: ETV BHARAT)

बढ़ती गर्मी के बीच इस साल आग लगने की घटना में भी इजाफा

26 मई तक पिछले साल के मुकाबले आग लगने की घटना में 32 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले साल की तुलना इस साल से करें तो आग लगने की घटना में दोगुना इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 1 जनवरी से 26 मई तक आग लगने की कुल 6436 कॉल फायर विभाग को मिली थी लेकिन इस साल इसी अवधि के दौरान आज के कॉल की कुल संख्या लगभग 9000 के पास पहुंच गई इस साल 26 मई तक फायर विभाग को कल 8912 कॉल मिली.

जबकि, अब तक आग की घटनाओं में 55 लोगों की जान जा चुकी है 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि आग की यह घटना की बात करें तो पिछले साल आग लगने की घटना अस्पतालों में भी हुई थी और इस साल भी अस्पताल में आग लगने की कई घटना सामने आई है पिछले साल जहां 36 अस्पताल में आग लगने की घटना हुई थी वहीं इस साल अब तक 11 अस्पताल में आग लगी है.

क्यों बढ़ रही है आग की घटनाएंः दिल्ली फायर चीफ अतुल गर्ग के मुताबिक आग की बढ़ती घटनाओं के पीछे की मुख्य वजह गर्मी और बढ़ता तापमान है. उन्होने आगाह किया है कि अगर ऐसे ही तापमान में वृद्धि हुई तो 220 की बजाय कॉल्स की संख्या 250 तक पहुंच सकती है.

सरकार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशः दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार को आदेश जारी किया था. जिसके मुताबिक दिल्ली में श्रमिक वर्ग को 12 बजे से 3 बजे तक सेवतन काम से छुट्टी दी जाएगी. इसके अलावा वर्क साइट पर पीने के पानी और नारियल पानी की व्यवस्था के आदेश दिये थे. वहीं फायर विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वो आग की घटनाओं का वीडियो बनाने की बजाय फायर गाड़ियों को जगह दें और आग की घटना पर तुरंत कॉल करें.

ये भी पढ़ें - दिल्ली-NCR में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जानिए आईएमडी ने क्या कहा

ये भी पढ़ें- नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, चपेट में कई फ्लैट - Fire Incident In Noida

Last Updated : May 31, 2024, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.