ETV Bharat / state

नोएडा के हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, चपेट में कई फ्लैट - fire incident in noida

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में आज अचानक आग लग गई इससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं. सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.

ncr news
बहुमंजिला सोसाइटी में लगी आग (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 11:09 AM IST

Updated : May 30, 2024, 2:26 PM IST

बहुमंजिला सोसाइटी में लगी आग (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की एक बहुमंजिला सोसाइटी में एसी फटने से भीषण आग लग गई है. इससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं. मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी का है. एसी में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया, जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

इस आगजनी की घटना में फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. फ्लैट के आसपास के सभी फ्लेटों को खाली करा दिया गया था. आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच फायर कर्मी करने में जुटी हुई है. सोसाइटी के लोगों ने शुरुआती दौर में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप लेने के बाद दमकल विभाग की मदद ली गई.

नोएडा में एसी फटने से लगी आग (ETV Bharat Reporter)

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही आग लगने के कारण की सही जानकारी हो पाएगी. आग पूरी तरह से बुझा ली गई है . आग में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जानिए आईएमडी ने क्या कहा

बहुमंजिला सोसाइटी में लगी आग (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की एक बहुमंजिला सोसाइटी में एसी फटने से भीषण आग लग गई है. इससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं. मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी का है. एसी में ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया, जिससे सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. इसके बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

इस आगजनी की घटना में फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. फ्लैट के आसपास के सभी फ्लेटों को खाली करा दिया गया था. आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच फायर कर्मी करने में जुटी हुई है. सोसाइटी के लोगों ने शुरुआती दौर में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप लेने के बाद दमकल विभाग की मदद ली गई.

नोएडा में एसी फटने से लगी आग (ETV Bharat Reporter)

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही आग लगने के कारण की सही जानकारी हो पाएगी. आग पूरी तरह से बुझा ली गई है . आग में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! आने वाले दिनों के मौसम को लेकर जानिए आईएमडी ने क्या कहा

Last Updated : May 30, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.