ETV Bharat / bharat

Watch : श्रीनगर में घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत - jammu kashmir

fire in Srinagar : श्रीनगर के नवा कदल इलाके में घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं आग लगने से तीन घरों को नुकसान पहुंचा है.

One person died in house fire in Srinagar
श्रीनगर में घर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 10:00 PM IST

देखें वीडियो

श्रीनगर : श्रीनगर के नवा कदल के जमालता इलाके में गुरुवार को घर में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि नवा कदल के जमालता में भीषण आग लगने से कम से कम तीन आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि आग लगने की घटना के बाद इलाके में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं.

बताया जाता है कि आग लगने की वजह से घर के अंदर की फंस जाने से मकान मालिक बेहोश हो गए. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बशीर अहमद के रूप में हुई है.

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दुर्घटनावश सर्विस राइफल से गोली चल जाने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह हादसा पुलवामा जिले के अरिहाल गांव में उस दौरान हुआ जब पुलिसकर्मी ड्यूटी पर था. एक अधिकारी ने कहा, 'पुलवामा जिले का एक पुलिसकर्मी दुर्घटनावश उसकी सर्विस राइफल से गोली चल जाने से घायल हो गया, जब वह पुलवामा के अरिहल में अपनी आधिकारिक ड्यूटी पर था. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के सांबा में सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'होमस्टे' की शुरुआत

देखें वीडियो

श्रीनगर : श्रीनगर के नवा कदल के जमालता इलाके में गुरुवार को घर में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि नवा कदल के जमालता में भीषण आग लगने से कम से कम तीन आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि आग लगने की घटना के बाद इलाके में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं.

बताया जाता है कि आग लगने की वजह से घर के अंदर की फंस जाने से मकान मालिक बेहोश हो गए. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बशीर अहमद के रूप में हुई है.

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में दुर्घटनावश सर्विस राइफल से गोली चल जाने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह हादसा पुलवामा जिले के अरिहाल गांव में उस दौरान हुआ जब पुलिसकर्मी ड्यूटी पर था. एक अधिकारी ने कहा, 'पुलवामा जिले का एक पुलिसकर्मी दुर्घटनावश उसकी सर्विस राइफल से गोली चल जाने से घायल हो गया, जब वह पुलवामा के अरिहल में अपनी आधिकारिक ड्यूटी पर था. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर के सांबा में सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'होमस्टे' की शुरुआत

Last Updated : Feb 29, 2024, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.