ETV Bharat / bharat

VIDEO: उफ! यूक्रेन युद्ध जैसी आग की लपटें, आसमान छूता काले धुएं का गुबार; देखिए ये भीषण आग कहां लगी? - Fire in Rakhi Mandi of Kanpur - FIRE IN RAKHI MANDI OF KANPUR

कानपुर की राखी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण अग्निकांड (Fire Incident in Kanpur) हो गया. आग से यहां की 50 से अधिक झोपड़ियां जल कर राख हो गई हैं. आग इतनी भीषण थी कि लोगों को गृहस्थी का सामान निकालने का भी वक्त नहीं मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 12:56 PM IST

कानपुर और अलीगढ़ में अग्निकांड.

कानपुर/अलीगढ़ : रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित राखी मंडी में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धुएं का एक बड़ा गुबार आसमान में छा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग शांत होने तक यहां की 50 से अधिक झोपड़ियां जल कर राख हो गईं. झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया है. बहरहाल दोपहर तक आग बुझाने की कार्य जारी था. वहीं अलीगढ़ जिला अस्पताल के सिटी स्कैन रूम में आग से काफी नुकसान हो गया.


रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राखी मंडी के आसपास हजारों की संख्या में मकान व झोपड़ियां हैं. यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र भी है. मंगलवार सुबह राखी मंडी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जैसे-तैसे झोपड़ी में रह रहे लोगों किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन अपनी गृहस्थी नहीं बचा सके. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स व शहर के अलग-अलग फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस व फायर टिकट की टीम के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

50 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख : पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनका घर और गृहस्थी का सामान चलकर राख हो गया है. इस अलावा आग की चपेट में आने से 50 से अधिक परिवार बर्बाद हो गए हैं. झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है.


विधायक बोले-रेलवे की जमीन पर हो रहा था अवैध रूप से काम : आग लगने की सूचना पर पहुंचे भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि जहां आग लगी है वहां पर केमिकल और कबाड़ का काम होता है. यह जमीन रेलवे की है और यहां पर सब लोग अवैध रूप से का काम करते हैं. पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राखी मंडी गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही शहर के कई अलग-अलग फायर स्टेशनों से गाड़ियों को भेजा गया है. फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस फोर्स के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

अलीगढ़ जिला अस्पताल के सिटी स्कैन रूम में लगी आग

बन्ना देवी थाना इलाके में स्थित पंडित दीनदयाल जिला अस्पताल में स्थित सीटी स्कैन रूम में मंगलवार सुबह अचानक भयंकर आग लग गई. घटना की जानकारी पर पहुंची फायर बीग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी अस्पताल कर्मी रमेश चंद्र के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 7:30 बजे की है. एक रूम में प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर और सीटी स्कैन मशीन रखी हुई है. रूम में स्टेबलाइजर रखा था. शायदी इसी में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. फिलहाल आग बुझा दी गई है. अस्पताल में 8:30 बजे से मरीजों का आना शुरू होता है. ऐसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें : कानपुर बांसमंडी अंग्निकांड को लेकर डीजी से गोलमोल जवाब, 7 जनपदों की 30 गाड़ियां भी नहीं बुझा सकी आग

यह भी पढ़ें : कानपुर में दुकान की आग घर तक पहुंची, लपटों में फंसे घरवाले

कानपुर और अलीगढ़ में अग्निकांड.

कानपुर/अलीगढ़ : रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित राखी मंडी में मंगलवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धुएं का एक बड़ा गुबार आसमान में छा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग शांत होने तक यहां की 50 से अधिक झोपड़ियां जल कर राख हो गईं. झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सामान भी जल गया है. बहरहाल दोपहर तक आग बुझाने की कार्य जारी था. वहीं अलीगढ़ जिला अस्पताल के सिटी स्कैन रूम में आग से काफी नुकसान हो गया.


रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राखी मंडी के आसपास हजारों की संख्या में मकान व झोपड़ियां हैं. यह काफी घनी आबादी वाला क्षेत्र भी है. मंगलवार सुबह राखी मंडी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जैसे-तैसे झोपड़ी में रह रहे लोगों किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन अपनी गृहस्थी नहीं बचा सके. सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स व शहर के अलग-अलग फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. पुलिस व फायर टिकट की टीम के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

50 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख : पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनका घर और गृहस्थी का सामान चलकर राख हो गया है. इस अलावा आग की चपेट में आने से 50 से अधिक परिवार बर्बाद हो गए हैं. झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है.


विधायक बोले-रेलवे की जमीन पर हो रहा था अवैध रूप से काम : आग लगने की सूचना पर पहुंचे भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि जहां आग लगी है वहां पर केमिकल और कबाड़ का काम होता है. यह जमीन रेलवे की है और यहां पर सब लोग अवैध रूप से का काम करते हैं. पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि रायपुरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राखी मंडी गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही शहर के कई अलग-अलग फायर स्टेशनों से गाड़ियों को भेजा गया है. फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस फोर्स के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.

अलीगढ़ जिला अस्पताल के सिटी स्कैन रूम में लगी आग

बन्ना देवी थाना इलाके में स्थित पंडित दीनदयाल जिला अस्पताल में स्थित सीटी स्कैन रूम में मंगलवार सुबह अचानक भयंकर आग लग गई. घटना की जानकारी पर पहुंची फायर बीग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी अस्पताल कर्मी रमेश चंद्र के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 7:30 बजे की है. एक रूम में प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर और सीटी स्कैन मशीन रखी हुई है. रूम में स्टेबलाइजर रखा था. शायदी इसी में शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. फिलहाल आग बुझा दी गई है. अस्पताल में 8:30 बजे से मरीजों का आना शुरू होता है. ऐसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें : कानपुर बांसमंडी अंग्निकांड को लेकर डीजी से गोलमोल जवाब, 7 जनपदों की 30 गाड़ियां भी नहीं बुझा सकी आग

यह भी पढ़ें : कानपुर में दुकान की आग घर तक पहुंची, लपटों में फंसे घरवाले

Last Updated : Apr 2, 2024, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.