नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में आग लगने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार शाम को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट नंबर 807 में आग लग गई. इस दौरान विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. राहत की बात है कि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि आग लगने के पीछे की वजह क्या थी, इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है. सूत्रों के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
इस बीच लगभग 1 घंटे बाद फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया. वहीं, किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस मामले को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि फ्लाइट नंबर 807 ने दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन कुछ देर बाद ही फ्लाइट के एक यूनिट में आग की लपटें देखी गईं. इसके बाद घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई. इस दौरान फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करवाने का आदेश दिया गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे.
ये भी पढ़ें : अब दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग, अफरा-तफरी में छह लोग घायल
एयर इंडिया की यह फ्लाइट नंबर 807 दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी. बेंगलुरु पहुंचने से पहले ही आग की सूचना मिली. इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी कॉल की गई और लगभग शाम 7 बजे फ्लाइट को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया. अब तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
ये भी पढ़ें : चांदनी चौक के किनारी बाजार में लगी भीषण आग, तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू