ETV Bharat / bharat

'चिंगारी' ने जलाकर राख कर डाले कई परिवारों के 'सपने', लकड़ी के गोदाम से शुरू होकर जला डाले आशियाने - Gurugram massive fire - GURUGRAM MASSIVE FIRE

Fire broke out in a wooden warehouse in Gurugram : गर्मी लगातार बढ़ती चली जा रही है और इसके साथ-साथ आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है. हरियाणा के गुरुग्राम में एक चिंगारी ने पहले लकड़ी के गोदाम को अपनी चपेट में लिया और फिर इसके साथ कई परिवारों के 12 से ज्यादा छोटे आशियाने को जलाकर खाक कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 21, 2024, 7:30 PM IST

गुरुग्राम में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, झुग्गियां भी जलकर खाक

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में अचानक से भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यहां पहले एक लकड़ी के गोदाम में सुबह आग लगी जिसने देखते ही देखते 12 से ज्यादा झुग्गियों को जलाकर राख कर डाला.

चिंगारी ने जला दिए 'सपने' : पूरा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम के बजघेड़ा गांव का है, जहां पर कई एकड़ में बने लकड़ी के गोदाम में अचानक सुबह 11 बजे के करीब आग लग गई. आग की चिंगारी देखकर लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद आग फैलती चली गई. वहीं पूरे मामले की ख़बर फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की लेकिन इन कोशिशों के बावजूद विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने नजदीक स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते लड़की के गोदाम से सटी एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में गदर, जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना
ये भी पढ़ें : कॉलेज गर्ल्स में बीच सड़क जमकर मारपीट, पुलिसकर्मी ने रोका, वीडियो वायरल

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया : दमकल विभाग की कई दर्जन गाड़ियों ने विकराल बन गई आग को बुझाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी. ऐसे में और गाड़ियों को घटनास्थल के लिए बुलाया गया और आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग के बीच गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के ऑफिसर रमेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आग लगने की ख़बर मिली थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और फिर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग ने काफी ज्यादा नुकसान कर दिया था.

ये भी पढ़ें : इस दर्द की दवा नहीं...श्मशान घाट की दीवार के गिरने से गुस्से में लोग, सड़क कर दी जाम, कार्रवाई की मांग

गुरुग्राम में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, झुग्गियां भी जलकर खाक

गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में अचानक से भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यहां पहले एक लकड़ी के गोदाम में सुबह आग लगी जिसने देखते ही देखते 12 से ज्यादा झुग्गियों को जलाकर राख कर डाला.

चिंगारी ने जला दिए 'सपने' : पूरा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम के बजघेड़ा गांव का है, जहां पर कई एकड़ में बने लकड़ी के गोदाम में अचानक सुबह 11 बजे के करीब आग लग गई. आग की चिंगारी देखकर लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद आग फैलती चली गई. वहीं पूरे मामले की ख़बर फायर ब्रिगेड को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की लेकिन इन कोशिशों के बावजूद विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने नजदीक स्थित झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते लड़की के गोदाम से सटी एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में गदर, जमकर हुआ पथराव, तड़ातड़ चली गोलियां, CCTV में कैद घटना
ये भी पढ़ें : कॉलेज गर्ल्स में बीच सड़क जमकर मारपीट, पुलिसकर्मी ने रोका, वीडियो वायरल

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया : दमकल विभाग की कई दर्जन गाड़ियों ने विकराल बन गई आग को बुझाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही थी. ऐसे में और गाड़ियों को घटनास्थल के लिए बुलाया गया और आखिरकार कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग के बीच गनीमत ये रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई. मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के ऑफिसर रमेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आग लगने की ख़बर मिली थी जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और फिर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग ने काफी ज्यादा नुकसान कर दिया था.

ये भी पढ़ें : इस दर्द की दवा नहीं...श्मशान घाट की दीवार के गिरने से गुस्से में लोग, सड़क कर दी जाम, कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.