ETV Bharat / bharat

कार्गो कंटेनर जहाज में लगी आग, 'सचेत', 'सुजीत', सम्राट' बचाव में जुटे - MV Maersk Frankfurt

MV Maersk Frankfurt: गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में खतरनाक सामग्री ले जा रहे एक जहाज में भीषण आग लग गई. लाख कोशिशों के बाद अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

MV Maersk Frankfurt
कार्गो कंटेनर जहाज में लगी आग, (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 20, 2024, 4:42 PM IST

कारवार : कर्नाटक के दक्षिण कन्‍नड़ जिले के कारवार इलाके में शुक्रवार को लगी भीषण आग आज शनिवार को भी धधक रही है. बता दें, कंटेनर कार्गो मर्चेंट जहाज एमवी मेर्सक फ्रैंकफर्ट में दोपहर को भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक जहाज की लोकेशन 102 समुद्री मील गोवा के दक्षिण-पश्चिम में बताई जा रही है. शिपिंग मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, इस आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक की पहचान फिलीपींस के एक नाविक के रूप में हुई है.

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने जानकारी दी कि भारतीय तटरक्षक बल के जहाज लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में कर रहे हैं. तीन जहाज सचेत, सुजीत, सम्राट एक व्यापारी जहाज में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. यह अभियान कर्नाटक के कारवार तट पर पिछले 20 घंटों से चल रहा है. ICG ने यह भी कहा कि तीन ICS जहाज कारवार से 6.5 समुद्री मील दक्षिण में मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाने के अभियान में लगे हुए हैं.

MV Maersk Frankfurt
करवार में कार्गो कंटेनर जहाज में लगी आग (ANI)

जानकारी के मुताबिक, जहाज 2 जुलाई को मलेशिया से रवाना हुआ था और 21 जुलाई को श्रीलंका पहुंचना था, लेकिन अचानक आग लग गई और कई कंटेनर आग की चपेट में आ गए. इस आग की घटना की जानकारी मुंबई स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को भेज दी गई है. वहां से प्राप्त संदेश के आधार पर तटरक्षक बल के डार्नियर विमान, सचेत, सुजीत, सम्राट नामक नौकाओं और एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर द्वारा अग्निशमन और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

MV Maersk Frankfurt
करवार में कार्गो कंटेनर जहाज में लगी आग (ANI)

इस बाबत एक्स पर ICG ने लिखा कि जहाज सुजीत, सचेत और सम्राट 12 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने में लगे हैं, ताकि इस आग फैलने से रोका जा सके. 20 जुलाई को सुबह 0700 बजे तक जहाज कारवार से 6.5 समुद्री मील दक्षिण में है. ICG का डोर्नियर विमान हवाई आकलन कर रहा है, साथ ही कोच्चि से एक अतिरिक्त विमान खोज और बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है.

MV Maersk Frankfurt
करवार में कार्गो कंटेनर जहाज में लगी आग (ANI)

बता दें, जिस वक्त यह घटना घटी पोत पर फिलिपिनो, मोंटेनेग्रिन और यूक्रेनी नागरिकों सहित 21 चालक दल के सदस्य सवार थे, भारतीय तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि यह जहाज गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था, खराब मौसम और भारी बारिश के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान ले जा रहा था. भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि उन्हें 19 जुलाई को दोपहर में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए उन्होंने तटरक्षक बल के तीन जहाज सचेत, सुजीत और सम्राट भेजे.

ये भी पढ़ें-

कारवार : कर्नाटक के दक्षिण कन्‍नड़ जिले के कारवार इलाके में शुक्रवार को लगी भीषण आग आज शनिवार को भी धधक रही है. बता दें, कंटेनर कार्गो मर्चेंट जहाज एमवी मेर्सक फ्रैंकफर्ट में दोपहर को भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक जहाज की लोकेशन 102 समुद्री मील गोवा के दक्षिण-पश्चिम में बताई जा रही है. शिपिंग मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, इस आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक की पहचान फिलीपींस के एक नाविक के रूप में हुई है.

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने जानकारी दी कि भारतीय तटरक्षक बल के जहाज लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में कर रहे हैं. तीन जहाज सचेत, सुजीत, सम्राट एक व्यापारी जहाज में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. यह अभियान कर्नाटक के कारवार तट पर पिछले 20 घंटों से चल रहा है. ICG ने यह भी कहा कि तीन ICS जहाज कारवार से 6.5 समुद्री मील दक्षिण में मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाने के अभियान में लगे हुए हैं.

MV Maersk Frankfurt
करवार में कार्गो कंटेनर जहाज में लगी आग (ANI)

जानकारी के मुताबिक, जहाज 2 जुलाई को मलेशिया से रवाना हुआ था और 21 जुलाई को श्रीलंका पहुंचना था, लेकिन अचानक आग लग गई और कई कंटेनर आग की चपेट में आ गए. इस आग की घटना की जानकारी मुंबई स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को भेज दी गई है. वहां से प्राप्त संदेश के आधार पर तटरक्षक बल के डार्नियर विमान, सचेत, सुजीत, सम्राट नामक नौकाओं और एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर द्वारा अग्निशमन और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

MV Maersk Frankfurt
करवार में कार्गो कंटेनर जहाज में लगी आग (ANI)

इस बाबत एक्स पर ICG ने लिखा कि जहाज सुजीत, सचेत और सम्राट 12 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने में लगे हैं, ताकि इस आग फैलने से रोका जा सके. 20 जुलाई को सुबह 0700 बजे तक जहाज कारवार से 6.5 समुद्री मील दक्षिण में है. ICG का डोर्नियर विमान हवाई आकलन कर रहा है, साथ ही कोच्चि से एक अतिरिक्त विमान खोज और बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है.

MV Maersk Frankfurt
करवार में कार्गो कंटेनर जहाज में लगी आग (ANI)

बता दें, जिस वक्त यह घटना घटी पोत पर फिलिपिनो, मोंटेनेग्रिन और यूक्रेनी नागरिकों सहित 21 चालक दल के सदस्य सवार थे, भारतीय तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि यह जहाज गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था, खराब मौसम और भारी बारिश के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान ले जा रहा था. भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि उन्हें 19 जुलाई को दोपहर में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए उन्होंने तटरक्षक बल के तीन जहाज सचेत, सुजीत और सम्राट भेजे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.