कारवार : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के कारवार इलाके में शुक्रवार को लगी भीषण आग आज शनिवार को भी धधक रही है. बता दें, कंटेनर कार्गो मर्चेंट जहाज एमवी मेर्सक फ्रैंकफर्ट में दोपहर को भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक जहाज की लोकेशन 102 समुद्री मील गोवा के दक्षिण-पश्चिम में बताई जा रही है. शिपिंग मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, इस आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई, मृतक की पहचान फिलीपींस के एक नाविक के रूप में हुई है.
@IndiaCoastGuard continues its robust response to the fire onboard MV #MaerskFrankfurt. The fire in the forepart has been suppressed, but heavy smoke persists and has reignited midship. #ICG ships Sachet, Sujeet and Samrat are ongoing with fire-fighting operations. Additionally,… pic.twitter.com/ZXx2E1fYRP
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) July 20, 2024
भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने जानकारी दी कि भारतीय तटरक्षक बल के जहाज लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में कर रहे हैं. तीन जहाज सचेत, सुजीत, सम्राट एक व्यापारी जहाज में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. यह अभियान कर्नाटक के कारवार तट पर पिछले 20 घंटों से चल रहा है. ICG ने यह भी कहा कि तीन ICS जहाज कारवार से 6.5 समुद्री मील दक्षिण में मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाने के अभियान में लगे हुए हैं.
![MV Maersk Frankfurt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2024/kn-kwr-02-shipge-benki-ka10044_20072024090631_2007f_1721446591_544_2007newsroom_1721448983_428.jpg)
जानकारी के मुताबिक, जहाज 2 जुलाई को मलेशिया से रवाना हुआ था और 21 जुलाई को श्रीलंका पहुंचना था, लेकिन अचानक आग लग गई और कई कंटेनर आग की चपेट में आ गए. इस आग की घटना की जानकारी मुंबई स्थित समुद्री बचाव समन्वय केंद्र को भेज दी गई है. वहां से प्राप्त संदेश के आधार पर तटरक्षक बल के डार्नियर विमान, सचेत, सुजीत, सम्राट नामक नौकाओं और एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर द्वारा अग्निशमन और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
![MV Maersk Frankfurt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2024/kn-kwr-02-shipge-benki-ka10044_20072024090631_2007f_1721446591_868_2007newsroom_1721448983_181.jpg)
इस बाबत एक्स पर ICG ने लिखा कि जहाज सुजीत, सचेत और सम्राट 12 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने में लगे हैं, ताकि इस आग फैलने से रोका जा सके. 20 जुलाई को सुबह 0700 बजे तक जहाज कारवार से 6.5 समुद्री मील दक्षिण में है. ICG का डोर्नियर विमान हवाई आकलन कर रहा है, साथ ही कोच्चि से एक अतिरिक्त विमान खोज और बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है.
![MV Maersk Frankfurt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-07-2024/kn-kwr-02-shipge-benki-ka10044_20072024090631_2007f_1721446591_1078_2007newsroom_1721448983_406.jpg)
बता दें, जिस वक्त यह घटना घटी पोत पर फिलिपिनो, मोंटेनेग्रिन और यूक्रेनी नागरिकों सहित 21 चालक दल के सदस्य सवार थे, भारतीय तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि यह जहाज गुजरात के मुंद्रा से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो जा रहा था, खराब मौसम और भारी बारिश के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान ले जा रहा था. भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि उन्हें 19 जुलाई को दोपहर में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए उन्होंने तटरक्षक बल के तीन जहाज सचेत, सुजीत और सम्राट भेजे.
ये भी पढ़ें-