श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में उस स्थान के पास बुधवार को आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच ताजा गोलीबारी हुई, जहां पिछले दिन मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के रेडवानी इलाके में मुठभेड़ स्थल के पास के घरों की तलाशी के दौरान बलों और वहां छिपे एक आतंकवादी के बीच ताजा गोलीबारी हुई. फिलहाल इलाके की घेराबंदी किए जाने के साथ ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालात को देखते हुए सुरक्षबलों के द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.
उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी थी. बता दें कि मंगलवार को कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के वांछित आतंकवादी बासित डार सहित दो आतंकवादी मारे गए थे. बता दें कि 4 मई को भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद सुरनकोट से जर्रान वली गली क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आतंकवादियों की गोलीबारी में वायु सेना के एक जवान शहीद हो गया था वहीं चार अन्य घायल हो गए थे.
इलाके की घेराबंदी करने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकवादियों के द्वारा गोलीबारी किए जाने पर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के टाप कमांडर समेत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में लश्कर के टॉप कमांडर बासित समेत तीन आतंकी ढेर