कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में भाजपा की महिला कार्यकर्ता रोटीबाला अरी की हत्या के मामले में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के 25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह जानकारी शुक्रवार को सूत्रों ने दी. रोटीबाला अरी की गुरुवार की सुबह हत्या की गई थी. जिला पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतका की बेटी मंजू अरी की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की.
मंजू ने सत्ताधारी पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं के नाम बताए हैं. पता चला है कि हमले के बाद इनमें से कई इलाके से भाग गए हैं. हमले मे एक महिला की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे. एफआईआर में शेख सुफियान, शेख अल्लाहराजी, खोकोन शिट और देबू रॉय जैसे तृणमूल के स्थानीय दिग्गजों के नाम शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि एफआईआर में शामिल कई लोगों ने घटना के विरोध में गुरुवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद इलाके को छोड़ दिया.
इस बीच नंदीग्राम में, खासकर सोनाचूरा इलाके में, तनाव बरकरार है, जहां भाजपा की महिला कार्यकर्ता की हत्या हुई थी. पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और नंदीग्राम से पार्टी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने स्थानीय पुलिस पर मामले में आरोपियों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि घटना के बाद स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक ने कुछ आरोपियों के साथ बैठक की थी.
ये भी पढ़ें-
नंदीग्राम में TMC-BJP कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, महिला वर्कर की मौत - West Bengal