ETV Bharat / bharat

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने ही दर्ज करवाया मामला

जैसलमेर के झिनझिनयाली थाना में पुलिस की ओर से विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ FIR
रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ FIR (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

जैसलमेर: जिले के झिनझिनयाली थाना में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शिव विधायक भाटी के खिलाफ BNSS की धाराओं 126/2, 221 और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये है मामला: दरअसल, क्षेत्र के बईया गांव में सरकार की ओर से निजी कम्पनी को सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए आवंटित की गई जमीन को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है. शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी लगातार ग्रामीणों के साथ इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को सोलर प्लांट के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों को पुलिस की ओर से डिटेन कर गाड़ी में बिठाकर ले जाने के दौरान शिव विधायक ने प्रदर्शनकारियों को रिहा करवा दिया.

पढ़ें. ओरण व गोचर जमीन को बचाने को लेकर रविन्द्र सिंह फिर बैठे धरने पर, की ये मांग

एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि युवा विधायक को रोल मॉडल मानते हैं, लेकिन इस तरीके के गलत मैसेज जाते हैं. वह एक समझदार विधायक हैं. उम्मीद है आगे इस तरीके की घटना नहीं करेंगे. युवा विधायक से इस तरीके की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. एसपी ने बताया कि निजी खातेदारी भूमि पर कार्य शुरू करने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से भ्रामक खबरे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने की अपील की है.

जैसलमेर: जिले के झिनझिनयाली थाना में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शिव विधायक भाटी के खिलाफ BNSS की धाराओं 126/2, 221 और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये है मामला: दरअसल, क्षेत्र के बईया गांव में सरकार की ओर से निजी कम्पनी को सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए आवंटित की गई जमीन को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार जारी है. शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी लगातार ग्रामीणों के साथ इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को सोलर प्लांट के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों को पुलिस की ओर से डिटेन कर गाड़ी में बिठाकर ले जाने के दौरान शिव विधायक ने प्रदर्शनकारियों को रिहा करवा दिया.

पढ़ें. ओरण व गोचर जमीन को बचाने को लेकर रविन्द्र सिंह फिर बैठे धरने पर, की ये मांग

एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि युवा विधायक को रोल मॉडल मानते हैं, लेकिन इस तरीके के गलत मैसेज जाते हैं. वह एक समझदार विधायक हैं. उम्मीद है आगे इस तरीके की घटना नहीं करेंगे. युवा विधायक से इस तरीके की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. एसपी ने बताया कि निजी खातेदारी भूमि पर कार्य शुरू करने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से भ्रामक खबरे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.