ETV Bharat / bharat

धोती पहने किसान को मॉल में जाने से रोका, पुलिस से दर्ज किया केस, BJP ने पूछा- राहुल बाबा कहां हैं? - Bengaluru Mall - BENGALURU MALL

FIR Lodged Against Bengaluru Mall Owner: धोती पहने एक किसान को मॉल में एंट्री देने के आरोप में पुलिस ने जीटी वर्ल्ड शॉपिंग मॉल के मालिक और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

denying entry to a Farmer wearing dhoti
धोती पहने किसान को मॉल में जाने से रोका (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 1:58 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंग्लुरु स्थित जीटी वर्ल्ड शॉपिंग मॉल के मालिक और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने धोती पहने एक किसान को मॉल में एंट्री देने से मना कर दिया. शिकायत के आधार पर केपी अग्रहारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि मॉल के सुरक्षा गार्ड को सही तरीके से निर्देश नहीं दिए गए और उन्होंने किसान को अपमानित करने का काम किया है. इसके आधार पर पुलिस ने भारत न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6 बजे हावेरी के रहने वाले नागराज अपने पिता फकीरप्पा के साथ जीटी मॉल में फिल्म देखने गए थे. धोती पहने होने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड ने नागराज के पिता को मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान वह आधे घंटे तक सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

Protest
मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
इस घटना से नाराज नागराज ने यह बात सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद मॉल स्टाफ के व्यवहार को लेकर हर जगह आक्रोश फैल गया. कुछ संगठनों ने विरोध भी जताया. धोती और पगड़ी पहने प्रदर्शनकारियों ने सुबह करीब 11 बजे मॉल में प्रवेश किया और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पुलिस सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

मॉल प्रबंधन ने माफी मांगी
कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं, कर्नाटक राज्य किसान संघ और हसीरू सेना के प्रदेश अध्यक्ष कोडीहल्ली चंद्रशेखर ने बुधवार सुबह इस घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, बाद में मॉल प्रबंधन के माफी मांगे जाने के बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया.

विधानसभा में उठी गूंज
मामले में राज्य के शहरी विकास मंत्री भैरती सुरेश ने कहा है कि शहर के मगदी रोड स्थित जीटी मॉल को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. मंत्री ने गुरुवार को विधानसभा में यह बात कही. इस घटना पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि किसान को मॉल में न जाने देकर अपमानित किए जाने के बाद हम मॉल को एक सप्ताह के लिए बंद करेंगे.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा कि जब युवक अपने पिता के साथ ग्रामीण क्षेत्र से मॉल गया था, तो उसे वहां प्रवेश नहीं दिया गया. किसान ने कर्नाटक की पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी. उसे धोती पहनने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. सरकार को मॉल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं, विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि किसानों के अपमान के मुद्दे पर दर्जनों बार चर्चा हो चुकी है. सरकार किसानों के अपमान के लिए कार्रवाई करने का कोई आदेश जारी करे और सचिवों को उस आदेश का पालन करना चाहिए.

वहीं, समाज कल्याण मंत्री डॉ एचसी महादेवप्पा ने कहा कि किसानों को मॉल में प्रवेश न देना ठीक नहीं है. संविधान में मॉल मालिकों और सत्ताधारी वर्ग को किसानों का अपमान करने और उनके सम्मान और स्वाभिमान को खतरे में डालने की अनुमति नहीं है. हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "धोती पहनने के कारण किसानों को गाली दी जा रही है और उनका अपमान किया जा रहा है. मॉल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री धोती पहनते हैं! धोती हमारी शान है. क्या किसानों को मॉल में टक्सीडो पहनकर जाना चाहिए?"

उन्होंने पूछा कि कर्नाटक कांग्रेस ऐसा कैसे होने दे रही है? वे सबसे ज़्यादा किसान विरोधी हैं! उन्होंने डीजल के दाम भी बढ़ा दिए और किसानों को धोखा दिया. अब वे धोती पहनकर प्रवेश न देकर किसानों का अपमान कर रहे हैं. राहुल बाबा कहां हैं? क्या यही है किसानों के साथ न्याय?

यह भी पढ़ें- आलोचना के बाद पीछे हटी कर्नाटक सरकार, निजी नौकरियों में आरक्षण वाले विधेयक पर रोक

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंग्लुरु स्थित जीटी वर्ल्ड शॉपिंग मॉल के मालिक और सुरक्षा गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि उन्होंने धोती पहने एक किसान को मॉल में एंट्री देने से मना कर दिया. शिकायत के आधार पर केपी अग्रहारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत में कहा गया है कि मॉल के सुरक्षा गार्ड को सही तरीके से निर्देश नहीं दिए गए और उन्होंने किसान को अपमानित करने का काम किया है. इसके आधार पर पुलिस ने भारत न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम करीब 6 बजे हावेरी के रहने वाले नागराज अपने पिता फकीरप्पा के साथ जीटी मॉल में फिल्म देखने गए थे. धोती पहने होने की वजह से सिक्योरिटी गार्ड ने नागराज के पिता को मॉल में प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान वह आधे घंटे तक सुरक्षाकर्मियों से गुहार लगाते रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

Protest
मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
इस घटना से नाराज नागराज ने यह बात सोशल मीडिया पर शेयर की. इसके बाद मॉल स्टाफ के व्यवहार को लेकर हर जगह आक्रोश फैल गया. कुछ संगठनों ने विरोध भी जताया. धोती और पगड़ी पहने प्रदर्शनकारियों ने सुबह करीब 11 बजे मॉल में प्रवेश किया और प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पुलिस सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

मॉल प्रबंधन ने माफी मांगी
कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं, कर्नाटक राज्य किसान संघ और हसीरू सेना के प्रदेश अध्यक्ष कोडीहल्ली चंद्रशेखर ने बुधवार सुबह इस घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, बाद में मॉल प्रबंधन के माफी मांगे जाने के बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया.

विधानसभा में उठी गूंज
मामले में राज्य के शहरी विकास मंत्री भैरती सुरेश ने कहा है कि शहर के मगदी रोड स्थित जीटी मॉल को 7 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. मंत्री ने गुरुवार को विधानसभा में यह बात कही. इस घटना पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि किसान को मॉल में न जाने देकर अपमानित किए जाने के बाद हम मॉल को एक सप्ताह के लिए बंद करेंगे.

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा कि जब युवक अपने पिता के साथ ग्रामीण क्षेत्र से मॉल गया था, तो उसे वहां प्रवेश नहीं दिया गया. किसान ने कर्नाटक की पारंपरिक पोशाक पहनी हुई थी. उसे धोती पहनने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. सरकार को मॉल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं, विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि किसानों के अपमान के मुद्दे पर दर्जनों बार चर्चा हो चुकी है. सरकार किसानों के अपमान के लिए कार्रवाई करने का कोई आदेश जारी करे और सचिवों को उस आदेश का पालन करना चाहिए.

वहीं, समाज कल्याण मंत्री डॉ एचसी महादेवप्पा ने कहा कि किसानों को मॉल में प्रवेश न देना ठीक नहीं है. संविधान में मॉल मालिकों और सत्ताधारी वर्ग को किसानों का अपमान करने और उनके सम्मान और स्वाभिमान को खतरे में डालने की अनुमति नहीं है. हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "धोती पहनने के कारण किसानों को गाली दी जा रही है और उनका अपमान किया जा रहा है. मॉल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री धोती पहनते हैं! धोती हमारी शान है. क्या किसानों को मॉल में टक्सीडो पहनकर जाना चाहिए?"

उन्होंने पूछा कि कर्नाटक कांग्रेस ऐसा कैसे होने दे रही है? वे सबसे ज़्यादा किसान विरोधी हैं! उन्होंने डीजल के दाम भी बढ़ा दिए और किसानों को धोखा दिया. अब वे धोती पहनकर प्रवेश न देकर किसानों का अपमान कर रहे हैं. राहुल बाबा कहां हैं? क्या यही है किसानों के साथ न्याय?

यह भी पढ़ें- आलोचना के बाद पीछे हटी कर्नाटक सरकार, निजी नौकरियों में आरक्षण वाले विधेयक पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.