नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 95 स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दबंगई दिखाते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. उसके बाद वहां पहुंचे विधायक ने पेट्रोल पंप के मैनेजर और मालिक को धमकाया था. इस घटना से जुड़े दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पुलिस ने इस मामले में अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित ने कही ये बात: पेट्रोल पंप के मैनेजर विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि, मंगलवार को आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह का बेटा अनस खान पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां जल्दी फ्यूल डालने की बात करते हुए कर्मचारियों के साथ बहस करने लगे. विधायक के बेटे के साथ ही उनके साथियों ने भी पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इसके बाद विधायक के बेटे ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही विधायक दो गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंचे. आरोप है कि विधायक ने भी पेट्रोल पंप के मैनेजर विनोद कुमार सिंह को धमकाया और मालिक को फोन पर धमकी दी. इस मामले में पीड़ित विनोद कुमार ने थाना फेस- वन में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनके अनुसार विधायक ने कहा कि मैं अभी तुम्हारे स्टाफ को मारने लगु तो तुम हमारा कुछ नहीं कर सकोगे. फिर उसके बाद पेट्रोल पंप मालिक से फोन पर बात करके बोला कि यह पेट्रोल पंप हमारे इलाके में पड़ता है और यहां बिजनेस करने बैठे हो तो बिजनेस करो. इस पूरी घटनाक्रम के बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधायक और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की मारपीट, केस दर्ज
CCTV सामने आने पर मामले मे आई तेजी: पेट्रोल पंप पर हुई घटना के करीब चार घंटे बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो में विधायक पुत्र सेल्समैन को पीट रहा है. एक अन्य वीडियो में विधायक खुद पेट्रोल पंप के मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों को धमका रहे हैं. वीडियो को देख कर लोगों ने साझा किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग नोएडा पुलिस के अधिकारियों से की है. पुलिस इसके बाद मौके पर पहुंची लेकिन तबतक आरोपी वहां से जा चुके है. अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
पुलिस का कहना: एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर विधायक और उनके बेटे अन्य अन्य कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले पर नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि बेटा किसी का भी हो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जाच के उपरांत कार्यवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें- साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर बना पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन, गेट नंबर एक पर मिलेगी सुविधा -