ETV Bharat / bharat

भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता और उनके पार्टनर पर मेरठ में FIR, साढ़े 24 लाख रुपए के गबन का मामला - भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता

Anara Gupta Embezzlement Case: अभिनेत्री अनारा गुप्ता और उनके पार्टनर शत्रुघ्न तहसीलदार सिंह का एम्परर मीडिया एंड एंडोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फिल्म प्रोडक्शन हाउस है. इसमें स्कीम के तहत पैसा लगाया जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 12:05 PM IST

मेरठ: भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता और उनके पार्टनर के खिलाफ फिल्म निर्माण में पैसा लगाने के नाम पर 24.60 लाख रुपये के गबन की रिपोर्ट मेरठ के टीपीनगर थाने में दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट योगेंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. योगेंद्र कुमार सिंह मेरठ के बना गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में बागपत रोड पर विद्या यूनिवर्सिटी के पास रह रहे हैं.

योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में उनके घनिष्ठ मित्र योगेंद्र कुमार ने वाराणसी निवासी अपने परिचित शत्रुघ्न तहसीलदार सिंह से मुलाकात कराई थी. तब शत्रुघ्न तहसीलदार सिंह ने बताया था कि उनका और मशहूर अभिनेत्री अनारा गुप्ता का एम्परर मीडिया एंड एंडोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जिससे कुछ फिल्म डायरेक्टर भी जुड़े हैं.

उसने बताया था कि हम अपने प्रोडक्शन हाउस में स्कीम के तहत पैसा लगाने वालों को दो से तीन गुना वापस करते हैं. उसने अनारा गुप्ता से फाेन पर भी उनकी बात कराई थी. इसके बाद लखनऊ स्थित कार्यालय पर अनारा गुप्ता से मिलवाया. दोनों की बातों में आकर उन्होंने दोनों की कंपनी की डायमंड स्क्रीन मेंबरशिप मई से अक्तूबर 2017 तक ले ली. उन्होंने अपने बैंक खाते से और रिश्तेदारों व मित्रों से उधार लेकर 20.24 लाख रुपये कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए.

इसके बाद 9.76 लाख रुपये नकद भी दिए. कुछ समय बाद इन लोगों ने उनके पास 5.40 लाख रुपये भेज दिए. इसके बाद दोनों से काफी प्रयासों के बाद संपर्क नहीं हुआ. कार्यालय पर ताला लटका मिला। काफी मुश्किल से शत्रुघ्न तहसीलदार सिंह से फोन पर बात की तो उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः तीन दबंगों ने युवक को बेल्ट से जमकर पीटा, रहम की भीख मांगता रहा युवक, नहीं पसीजा दिल, देखें VIDEO

मेरठ: भोजपुरी अभिनेत्री अनारा गुप्ता और उनके पार्टनर के खिलाफ फिल्म निर्माण में पैसा लगाने के नाम पर 24.60 लाख रुपये के गबन की रिपोर्ट मेरठ के टीपीनगर थाने में दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट योगेंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है. योगेंद्र कुमार सिंह मेरठ के बना गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में बागपत रोड पर विद्या यूनिवर्सिटी के पास रह रहे हैं.

योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में उनके घनिष्ठ मित्र योगेंद्र कुमार ने वाराणसी निवासी अपने परिचित शत्रुघ्न तहसीलदार सिंह से मुलाकात कराई थी. तब शत्रुघ्न तहसीलदार सिंह ने बताया था कि उनका और मशहूर अभिनेत्री अनारा गुप्ता का एम्परर मीडिया एंड एंडोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जिससे कुछ फिल्म डायरेक्टर भी जुड़े हैं.

उसने बताया था कि हम अपने प्रोडक्शन हाउस में स्कीम के तहत पैसा लगाने वालों को दो से तीन गुना वापस करते हैं. उसने अनारा गुप्ता से फाेन पर भी उनकी बात कराई थी. इसके बाद लखनऊ स्थित कार्यालय पर अनारा गुप्ता से मिलवाया. दोनों की बातों में आकर उन्होंने दोनों की कंपनी की डायमंड स्क्रीन मेंबरशिप मई से अक्तूबर 2017 तक ले ली. उन्होंने अपने बैंक खाते से और रिश्तेदारों व मित्रों से उधार लेकर 20.24 लाख रुपये कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए.

इसके बाद 9.76 लाख रुपये नकद भी दिए. कुछ समय बाद इन लोगों ने उनके पास 5.40 लाख रुपये भेज दिए. इसके बाद दोनों से काफी प्रयासों के बाद संपर्क नहीं हुआ. कार्यालय पर ताला लटका मिला। काफी मुश्किल से शत्रुघ्न तहसीलदार सिंह से फोन पर बात की तो उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः तीन दबंगों ने युवक को बेल्ट से जमकर पीटा, रहम की भीख मांगता रहा युवक, नहीं पसीजा दिल, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.