लुधियाना: आप सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ यूट्यूब चैनल द्वारा वीडियो दिखाए जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस संबंध में बीती रात शिमलापुरी थाने में विकास पराशर की शिकायत पर यूट्यूब चैनल कैपिटल टीवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 459, 505 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.बता दें कि शिकायतकर्ता विकास के पिता अशोक पप्पी लुधियाना लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि निजी टीवी ने कुछ ऐसा कंटेंट दिखाया है जो नियमों के खिलाफ है. एफआईआर में कैपिटल टीवी पर गलत वीडियो पोस्ट कर सामाजिक शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही चैनल द्वारा प्रसारित सामग्री से देश में दो समुदायों के बीच टकराव बढ़ सकता है. शिकायत के मुताबिक इस वीडियो दो पक्षों के बीच नुकसान पहुंचा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि पंजाब के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा आंखों के इलाज के लिए इंग्लैंड गए हैं और वे पंजाब के युवाओं को सफेद नशे की ओर धकेल रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेताओं पर पैसे लेकर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया गया है. एफआईआर की कॉपी में वीडियो को लेकर की गई शिकायत का यूआरएल नंबर भी लिखा है.