उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में गुरुवार 24 अक्टूबर को मस्जिद विवाद के बाद हुए बवाल पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने 208 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से 8 नामजद और 200 अज्ञात हैं. उत्तरकाशी जिला मुख्यालय समेत आसपास के शहरों में कल के बवाल के बाद आज बाजार बंद रहा. साथ ही प्रशासन ने भी शहर में धारा 163 लगा कर रखी है.
सभी 208 लोगों के खिलाफ उत्तरकाशी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. नामजद आरोपियों के नाम जितेंद्र चौहान, सोनू नेगी, सूरज डबराल, कुलवीर राणा, सुशील शर्मा, गौतम रावत, आलोक रावत और सचेंद्र परमार है. इसके अलावा 200 लोग अज्ञात हैं. सभी के खिलाफ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और अभद्रता करना, चोट पहुंचाना, पुलिस बैरियर और रस्सी को क्षतिग्रस्त करना, धार्मिक भावना भड़काने सहित अन्य नुकसान पहुंचाने व शांति व्यवस्था भंग के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है.
कल उत्तरकाशी में संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ द्वारा आयोजित रैली घटना प्रकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अमित श्रीवास्तव सर की बाइट...
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) October 25, 2024
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।#uttarkashipoliceuttarakhand pic.twitter.com/fLHiBME7Rl
पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च: गुरुवार के बवाल के बाद शुक्रवार को पुलिस ने उत्तरकाशी बाजार में फ्लैग मार्च निकाला और व्यापारियों से दुकानें खोलने का आह्वान किया. साथ ही धार्मिक भावनाओं के भड़काने वालों को हिदायत भी दी. व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष विष्णु पाल रावत ने बताया कि उत्तरकाशी में एक दिन बाजार बंद होने से करीब तीन करोड़ रुपए का नुकसान होता है. बाजार बंद होने से व्यापारियों को भारी नुकसान पहुंचा है. कुछ बाहरी लोगों ने उत्तरकाशी की शांत वादियों को अशांत कर दिया, जिसकी वह घोर निंदा करते हैं.
जानें पूरा मामला: दरअसल, उत्तरकाशी के बाड़ाहाट क्षेत्र में एक मस्जिद की वैधता को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने महारैली निकाली थी. रैली के लिए पुलिस-प्रशासन ने रूट और समय दोनों निर्धारित किए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी अपने तय रूट के बचाए दूसरे मार्ग से जाने लगे. इसलिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में ही रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई. इसी दौरान किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई.
उत्तरकाशी में हुई धारा 163 BNSS (पूर्व मे धारा 144 CrPC) लागू
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) October 24, 2024
आज की घटना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धारा 163 BNSS लागू की गई है
5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित होने पर रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध
स्थिति अब सामान्य है, सभी लोग नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। pic.twitter.com/w6W7vowEHf
पथराव के बाद पुलिस ने भी भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी-चार्ज किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और कुछ प्रदर्शनकारी भी घायल हुए. उत्तरकाशी एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल शहर का माहौला शांत है. सुरक्षा की दृष्टि से बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई है.
आज हिंदू संगठन द्वारा उत्तरकाशी में निकाली गई जनआक्रोश रैली के दौरान भीड़ के द्वारा बैरिकेटिंग्स को तोड़ते हुए पथराव किया गया, पथराव में पुलिस के 07 पुलिस अधिकारी/कर्मी घायल हुए हैं, जिनमें गंभीर रूप से घायल 02 पुलिस जवानों को एम्बुलेंस से हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया है। pic.twitter.com/C6juggvpGH
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) October 24, 2024
वहीं, व्यापारियों ने भी बंद के ऐलान को वापस लेते हुए दीपावली तक बाजारों को खोलने का निर्णय लिया है. व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन को दो नवंबर तक का समय दिया है. व्यापारियों ने साफ किया है कि यदि दो नवंबर तक पुलिस-प्रशासन बाहरी लोगों का सत्यापन और विवादित भूमि की सही रिपोर्ट नहीं देती है तो बाजारों को अनिश्चितकालीन काल के लिए बंद कर दिया जाएगा.
हिंदू संगठन द्वारा रैली/जुलूस के लिए निर्धारित रूट का प्रयोग न करते हुए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेटिंग्स पर उन्हें रोकने पर प्रदर्शनकरियों/भीड़ के द्वारा पथराव/बोतलें फेंकी गई तथा बाद में कुछ लोगों के द्वारा किनारे से अंबेडकर भवन के पीछे/ऊपर जाकर पथराव किया गया है। #खण्डन pic.twitter.com/vprtFzweGE
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) October 24, 2024
पढ़ें---
- उत्तरकाशी मस्जिद बवाल के बाद शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, लोगों ने घरों पर ही पढ़ी जुमे की नमाज
- उत्तरकाशी की घटना को बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र ने बताया पुलिस की नाकामी, सिस्टम पर खड़े किए सवाल?
- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों और व्यापारियों का आज यमुना घाटी बंद, धारा 163 लागू
- उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव, कई घायल, फोर्स ने किया लाठीचार्ज
- उत्तरकाशी मस्जिद बवाल: व्यापारियों ने दी चेतावनी, प्रशासन को 2 नवंबर तक का समय, जानिये फिर क्या होगा