ETV Bharat / bharat

पूजा-पाठ के बाद भी नहीं सुधरी घर की आर्थिक स्थिति, तो पूर्व सरपंच ने तीन मंदिरों को दिया फूंक! - Temple Burnt in Gujarat

गुजरात के राजकोट जिले के जियाणा गांव में मंगलवार को तीन मंदिरों में देवी-देवताओं की मुर्तियों को जलाने का कथित मामला सामने आया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की और गांव के ही पूर्व सरपंच को हिरासत में लिया. पूर्व सरपंच ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है.

Case of alleged fire in the temple
मंदिर में कथित आग लगाने का मामला (ETV Bharat Gujarat Desk)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 14, 2024, 7:52 PM IST

राजकोट: गुजरात के राजकोट में तीन मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों को जलाने का कथित मामला सामने आया है. इस घटना के बाक इलाके में तनाव हो गया, लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया है और स्थिति को नियंत्रित किया. इलाकाई लोगों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

घटना के बाद मंदिरों में मरम्मत का काम फौरन ही शुरू कर दिया गया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने ही मंदिर को हुए नुकसान की मरम्मत की और मंदिर की साफ-सफाई की. पुलिस ने मामले की जांच की और गांव के पास बने तीन मंदिरों में आग लगाने के आरोप में पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी पूर्व सरपंच अरविंद सरवैया ने पुलिस ने सामने वारदात को कबूल किया.

आरोपी सरवैया ने पुलिस को बताया कि 'सभी प्रकार की पूजा-अर्चना करने के बावजूद उसकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था, इसलिए उसने गांव के रामापीर मंदिर, मेल्डी माता मंदिर और वासंगी दादा मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को जला दिया था.'

एक प्रेसवार्ता के दौरान राजकोट सिटी पुलिस के सहायक पुलिस अधीक्षक-आरएस बारिया ने बताया कि 'आरोपी अरविंद सरवैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उचित कार्रवाई की गई है.' ऐसा कहा जा रहा है कि यह संभवतः पहला ऐसा मामला है, जहां भगवान को मानने वाले किसी व्यक्ति ने देवताओं के पूजा स्थल को जला दिया हो.

राजकोट: गुजरात के राजकोट में तीन मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों को जलाने का कथित मामला सामने आया है. इस घटना के बाक इलाके में तनाव हो गया, लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया है और स्थिति को नियंत्रित किया. इलाकाई लोगों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

घटना के बाद मंदिरों में मरम्मत का काम फौरन ही शुरू कर दिया गया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने ही मंदिर को हुए नुकसान की मरम्मत की और मंदिर की साफ-सफाई की. पुलिस ने मामले की जांच की और गांव के पास बने तीन मंदिरों में आग लगाने के आरोप में पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी पूर्व सरपंच अरविंद सरवैया ने पुलिस ने सामने वारदात को कबूल किया.

आरोपी सरवैया ने पुलिस को बताया कि 'सभी प्रकार की पूजा-अर्चना करने के बावजूद उसकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था, इसलिए उसने गांव के रामापीर मंदिर, मेल्डी माता मंदिर और वासंगी दादा मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों को जला दिया था.'

एक प्रेसवार्ता के दौरान राजकोट सिटी पुलिस के सहायक पुलिस अधीक्षक-आरएस बारिया ने बताया कि 'आरोपी अरविंद सरवैया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उचित कार्रवाई की गई है.' ऐसा कहा जा रहा है कि यह संभवतः पहला ऐसा मामला है, जहां भगवान को मानने वाले किसी व्यक्ति ने देवताओं के पूजा स्थल को जला दिया हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.