ETV Bharat / bharat

बहराइच में पकड़ गया 5वां आदमखोर भेड़िया, वन विभाग के पिंजरे में हुआ कैद, 20 दिन से तलाश में जुटे थे 500 कर्मी - terror of wolf in bahraich - TERROR OF WOLF IN BAHRAICH

बहराइच में आतंक का पर्याय बने पांचवे भेड़िए (Terror of Wolf in Bahraich) को पकड़ने में वन विभाग को सफलता मिली है. आदमखोर भेड़ियों के हमले में अबतक नौ बच्चों और एक वृद्धा की जान जा चुकी है.

पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया.
पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:09 AM IST

डीएफओ बोले छठवें भेड़िये को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. (Video Credit : ETV Bharat)

बहराइच : जिले में एक और आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया गया. भेड़िया गांव में घुसने की कोशिश कर रहा था. गांव के लोगों ने उसे दौड़ाया तो वह जाकर वन विभाग के जाल में फंस गया. इसके बाद वन कर्मियों ने लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों के सहयोग उसे पिंजरे में बंद किया. यहा पांचवां आदमखोर भेड़िया है. इससे पहले 4 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. एक और भेड़िये की तलाश की जा रही है.

पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया. (Video Credit : ETV Bharat)

जिले के 35 गांवों में आदमखोर भेड़ियों का खौफ हैं. यहां के लोग रात-भर जागकर अपने परिवार और मवेशियों की सुरक्षा कर रहे हैं. आदमखोर भेड़िये अब तक नौ बच्चों और एक बुजुर्ग महिला की जान ले चुके हैं. उन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग समेत करीब 500 कर्मियों की टीमें लगाई गईं हैं. टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रहीं हैं. जगह-जगह जाल भी बिछाए गए हैं. पिंजरे भी लगाए गए हैं. टीम 4 भेड़ियों को पहले की पकड़ चुकी है.

पकड़ा गया भेड़िया काफी ताकतवर है.
पकड़ा गया भेड़िया काफी ताकतवर है. (Photo Credit: ETV Bharat)

टीमें करीब 20 दिनों से अन्य भेड़ियों की तलाश में हैं. सोमवार की तड़के करीब 4 बजे एक आदमखोर भेड़िया गांव में घुसने की कोशिश कर रहा था. गांव में पहरेदारी कर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने भेड़िये को दौड़ा लिया. भेड़िया भागते-भागते वन विभाग के जाल में फंस गया. वन कर्मियों ने उस पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन भेड़िये के ताकतवर होने की वजह से वे नाकाम हो जा रहे थे. करीब 10 ग्रामीणों ने भी जोर लगाया. इसके बाद भेड़ियों को पिंजरे में कैद किया जा सका.

बहुत मुश्किल से भेड़िये पर काबू पाया गया.
बहुत मुश्किल से भेड़िये पर काबू पाया गया. (Photo Credit: ETV Bharat)

भेड़ियों ने लगभग 15 से अधिक लोगों को घायल किया है. वे 10 लोगों की जान भी ले चुके हैं. डीएएफओ अजीत प्रताप सिंह के अनुसार अभी एक और भेड़िया बचा है. कुछ दिन पहले उसे ड्रोन कैमरे में देखा गया था. उसकी तलाश के लिए प्रयास जारी है. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा. छठवें भेड़िये को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी, वृद्धा पर हमला कर उतारा मौत के घाट, अब तक 8 मौतें हुईं - wolf attacked in Bahraich

यह भी पढ़ें : मानव-वन्य जीव संघर्ष पर मुख्यमंत्री गंभीर, वन मंत्री को निर्देश- लखीमपुर और पीलीभीत जिलों का करें दौरा - cannibal Wolf leopard attack

डीएफओ बोले छठवें भेड़िये को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. (Video Credit : ETV Bharat)

बहराइच : जिले में एक और आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया गया. भेड़िया गांव में घुसने की कोशिश कर रहा था. गांव के लोगों ने उसे दौड़ाया तो वह जाकर वन विभाग के जाल में फंस गया. इसके बाद वन कर्मियों ने लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों के सहयोग उसे पिंजरे में बंद किया. यहा पांचवां आदमखोर भेड़िया है. इससे पहले 4 भेड़िए पकड़े जा चुके हैं. एक और भेड़िये की तलाश की जा रही है.

पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया. (Video Credit : ETV Bharat)

जिले के 35 गांवों में आदमखोर भेड़ियों का खौफ हैं. यहां के लोग रात-भर जागकर अपने परिवार और मवेशियों की सुरक्षा कर रहे हैं. आदमखोर भेड़िये अब तक नौ बच्चों और एक बुजुर्ग महिला की जान ले चुके हैं. उन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग समेत करीब 500 कर्मियों की टीमें लगाई गईं हैं. टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रहीं हैं. जगह-जगह जाल भी बिछाए गए हैं. पिंजरे भी लगाए गए हैं. टीम 4 भेड़ियों को पहले की पकड़ चुकी है.

पकड़ा गया भेड़िया काफी ताकतवर है.
पकड़ा गया भेड़िया काफी ताकतवर है. (Photo Credit: ETV Bharat)

टीमें करीब 20 दिनों से अन्य भेड़ियों की तलाश में हैं. सोमवार की तड़के करीब 4 बजे एक आदमखोर भेड़िया गांव में घुसने की कोशिश कर रहा था. गांव में पहरेदारी कर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ गई. उन्होंने भेड़िये को दौड़ा लिया. भेड़िया भागते-भागते वन विभाग के जाल में फंस गया. वन कर्मियों ने उस पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन भेड़िये के ताकतवर होने की वजह से वे नाकाम हो जा रहे थे. करीब 10 ग्रामीणों ने भी जोर लगाया. इसके बाद भेड़ियों को पिंजरे में कैद किया जा सका.

बहुत मुश्किल से भेड़िये पर काबू पाया गया.
बहुत मुश्किल से भेड़िये पर काबू पाया गया. (Photo Credit: ETV Bharat)

भेड़ियों ने लगभग 15 से अधिक लोगों को घायल किया है. वे 10 लोगों की जान भी ले चुके हैं. डीएएफओ अजीत प्रताप सिंह के अनुसार अभी एक और भेड़िया बचा है. कुछ दिन पहले उसे ड्रोन कैमरे में देखा गया था. उसकी तलाश के लिए प्रयास जारी है. जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा. छठवें भेड़िये को पकड़ने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी, वृद्धा पर हमला कर उतारा मौत के घाट, अब तक 8 मौतें हुईं - wolf attacked in Bahraich

यह भी पढ़ें : मानव-वन्य जीव संघर्ष पर मुख्यमंत्री गंभीर, वन मंत्री को निर्देश- लखीमपुर और पीलीभीत जिलों का करें दौरा - cannibal Wolf leopard attack

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.