उज्जैन: मिस इंडिया निकिता पोरवाल रविवार को मुंबई से उज्जैन पहुंची. यहां उनके घर पर क्षेत्रवासियों ने जमकर उनका स्वागत किया. कुछ घंटे अपने परिवार के साथ बिताने के बाद उन्होंने चिंतामन गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद बाबा महाकाल मंदिर पहुंचीं. जहां पर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. शाम साढ़े 4 बजे एक रोड शो करेंगी.
मिस इंडिया बन पहुंची घर
फेमिना मिस इंडिया 2024 रविवार की सुबह इंदौर पहुंची. यहां एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट ने उनका स्वागत किया. इसके बाद निकिता पोरवाल उज्जैन पहुंचीं. निकिता पोरवाल अरविंद नगर स्थित अपने घर पहुंची. मिस इंडिया बनने के बाद पहली बार निकिता अपने घर पहुंची हैं. जहां क्षेत्रवासियों ने जमकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: दुनिया फतह करने स्वर्ग से उतरी उज्जैन में सुंदरी, पोती को मिस वर्ल्ड बनने का बाबा का आशीष ऐश्वर्या राय की फैन हैं मिस इंडिया निकिता पोरवाल, रामलीला में कर चुकीं मां सीता का रोल, |
लोकल फॉर वोकल को करेंगी प्रोत्साहित
मिस इंडिया निकिता पोरवाल उज्जैन में रोड शो करेंगी. रोड शो शहीद पार्क, देवास रोड होते हुए इस्कॉन मंदिर पर खत्म होगा. उसके बाद शाम साढ़े 8 बजे से होटल रुद्राक्ष में एक समारोह होगा. जिसमें शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. वहीं, निकिता 28 अक्टूबर को साढ़े 3 बजे होटल रुद्राक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. साढ़े 6 बजे से 8 बजे तक कालिदास अकादमी संकुल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. 29 अक्टूबर को शाम साढ़े 7 बजे से 9 बजे तक दीप ज्योति महोत्सव में शामिल होंगी. जिसमें मिट्टी से दीप, बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के साथ बातचीत करते हुए लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित करेंगी.