ETV Bharat / bharat

कैमरे के सामने महिला वकील को किया मजबूर! ठग लिए 14 लाख रुपये - Cyber fraudsters Defrauded Female

Cyber fraudsters Defrauded Rs 14 lakh: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से एक महिला वकील के साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने दावा किया है कि, साइबर अपराधियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है और नारकोटिक्स टेस्ट के बहाने वीडियो कॉल पर उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. जिसके बाद साइबर अपराधियों ने कथित तौर पर उससे 15 लाख रुपये की ठगी की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 10, 2024, 6:12 PM IST

बेंगलुरु: देश में साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या है. इससे जुड़े ठग आए दिन किसी न किसी को अपने झांसे में ले ही लेते हैं. इस अपराध की जाल में तेज-तर्रार और पढ़े लोग भी फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बेंगलुरु की है. साइबर क्राइम की इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. खबर के मुताबिक साइबर जालसाजों ने मुंबई पुलिस की आड़ में एक महिला को धमकी देकर उसके खाते से 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. इतना ही साइबर ठगों ने महिला को अश्लील वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. महिला पेशे से वकील हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि, आरोपियों ने वीडियो को डार्क वेब पर अपलोड करने की धमकी दी है. महिला की शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

महिला वकील से ठगी का मामला
पेश से वकील पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ जालसाजों ने 3 अप्रैल को FedEx कंपनी के प्रतिनिधि बनकर एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया. उसने फोन पर महिला से कहा कि उसके नाम पर मुंबई से थाइलैंड भेजे गए पार्सल में 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड और 140 एमडीएमए सामग्रियां हैं. उन्हें रोका गया है, क्योंकि वे अवैध हैं. इसके बाद महिला को वीडियो कॉल करने के लिए कहा गया. इसके बाद उसने महिला को फंसाने के लिए मुंबई में साइबर क्राइम पुलिस टीम को कॉल ट्रांसफर करने की धमकी दी.

नारकोटिक्स परीक्षण के नाम पर कपड़े उतारने को कहा
जालसाजों ने महिला से नारकोटिक्स परीक्षण के लिए कपड़े उतारने के लिए कहा. इस घटना के बाद जालसाजों ने महिला को ब्लैकमेल करने लगे. साइबर ठगों ने महिला से कहा कि अगर वह 14 लाख रुपये ट्रांसफर नहीं करती हैं तो वे वीडियो को ऑनलाइन साइट पर अपलोड कर देंगे. इस धमकी के बाद घबराकर महिला ने 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: : तमिलनाडु के मदुरै में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो

बेंगलुरु: देश में साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या है. इससे जुड़े ठग आए दिन किसी न किसी को अपने झांसे में ले ही लेते हैं. इस अपराध की जाल में तेज-तर्रार और पढ़े लोग भी फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बेंगलुरु की है. साइबर क्राइम की इस घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. खबर के मुताबिक साइबर जालसाजों ने मुंबई पुलिस की आड़ में एक महिला को धमकी देकर उसके खाते से 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. इतना ही साइबर ठगों ने महिला को अश्लील वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. महिला पेशे से वकील हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि, आरोपियों ने वीडियो को डार्क वेब पर अपलोड करने की धमकी दी है. महिला की शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

महिला वकील से ठगी का मामला
पेश से वकील पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ जालसाजों ने 3 अप्रैल को FedEx कंपनी के प्रतिनिधि बनकर एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया. उसने फोन पर महिला से कहा कि उसके नाम पर मुंबई से थाइलैंड भेजे गए पार्सल में 5 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड और 140 एमडीएमए सामग्रियां हैं. उन्हें रोका गया है, क्योंकि वे अवैध हैं. इसके बाद महिला को वीडियो कॉल करने के लिए कहा गया. इसके बाद उसने महिला को फंसाने के लिए मुंबई में साइबर क्राइम पुलिस टीम को कॉल ट्रांसफर करने की धमकी दी.

नारकोटिक्स परीक्षण के नाम पर कपड़े उतारने को कहा
जालसाजों ने महिला से नारकोटिक्स परीक्षण के लिए कपड़े उतारने के लिए कहा. इस घटना के बाद जालसाजों ने महिला को ब्लैकमेल करने लगे. साइबर ठगों ने महिला से कहा कि अगर वह 14 लाख रुपये ट्रांसफर नहीं करती हैं तो वे वीडियो को ऑनलाइन साइट पर अपलोड कर देंगे. इस धमकी के बाद घबराकर महिला ने 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: : तमिलनाडु के मदुरै में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.