दुर्ग: स्टील सिटी दुर्ग और भिलाई में ड्रग्स तस्करी का धंधा काफी तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है. सोमवार को दुर्ग पुलिस ने कुख्यात ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के शिकंजे में आई इस ड्रग पैडलर का नाम चंदा प्रदीप ठाकुर है. यह नागपुर से आई थी और यहां ब्राउन शुगर की तस्करी का काम कर रही थी.
महिला ड्रग्स तस्कर चंदा ठाकुर पर शिकंजा : पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद यह खुलासा किया कि महिला ड्रग्स पैडलर चंदा प्रदीप ठाकुर ड्रग्स तस्करी का भी काम करती है. चंदा के साथ पुलिस ने उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है. ये सभी नागपुर से आए थे और ग्राहकों को ब्राउन शुगर की पुड़िया सप्लाई करने की तैयारी कर रहे थे. चारों आरोपियों को नशे का सामान बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी: ड्रग्स तस्करी के आरोप में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें ड्रग पैडलर चंदा प्रदीप ठाकुर है. इसके अलावा नागपुर निवासी मनोज राहंगडाले, यासीन शेख और दुर्ग निवासी प्रेम ठाकुर को अरेस्ट किया गया है.
"आरोपी महिला ड्रग पैडलर के खिलाफ नागपुर पुलिस भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है. आरोपी महिला नारकोटिक्स एक्ट के तहत कई बार जेल जा चुकी है. महिला अपने साथियों के साथ मिलकर दुर्ग-भिलाई में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने का काम कर रही थी": अक्षय प्रमोद, आईपीएस और पद्मनाभपुर थाना प्रभारी
बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त: पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त किया है. इनके पास से 235 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई है.