रायगढ़ : गुस्सा इंसान के जीवन में बर्बादी लाता है.इसका जीता जागता उदाहरण रायगढ़ में देखने को मिला.जहां एक बाप ने गुस्से में आकर अपनी बेटी की जान ले ली.वो भी मामूली बात पर. इस घटना ने समाज के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है.सवाल ये है कि क्या इंसानी रिश्ते इतने कमजोर हो गए हैं.क्या एक पिता जिसने अपनी बेटी को जवान होने तक पाला, उसी की जान लेने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं हुई.क्या किसी से इतनी बड़ी गलती हो गई कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़े. ये सारे सवाल इस घटना को देखने और सुनने के बाद आग की तरह धधक रहे हैं.जिसका जवाब हमारे समाज के बीच में ही छिपा है.आईए सबसे पहले जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक जवान बेटी की जान पिता को लेनी पड़ी.
कहां की है घटना ? : ये पूरी घटना रायगढ़ के तमनार थाना क्षेत्र की है.जहां गुरुवार रात धौराभाठा में रिश्तों का कत्ल हुआ. यहां के कंवरपारा मोहल्ले में एक परिवार रहता है. इस परिवार में एक लड़की बाहरतीन राठिया थी.जिसके पिता श्याम कुमार राठिया पेशे से ड्राइवर हैं. लड़की अपने चाचा के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी.वहीं उसके पिता अक्सर ड्राइवरी के काम से बाहर रहते थे. लेकिन पिछले एक हफ्ते से पिता अपनी बेटी और भाई के साथ ही रह रहा था. पिता जितने दिन घर पर रहा उसने एक बात गौर की.उसकी बेटी अक्सर फोन पर काफी देर तक बात किया करती थी. पहले तो पिता ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया.लेकिन फिर पिता होने के नाते उसने अपनी बेटी को घंटों तक मोबाइल पर बात करने से रोका.लेकिन बेटी को शायद पिता की बातें समझ नहीं आ रही थी.इसके बाद जो हुआ वो काफी खौफनाक था.
पिता ने उठाया खौफनाक कदम : श्याम कुमार के कई बार मना करने के बाद भी बाहतरीन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. गुरुवार रात भी बाहतरीन फोन पर किसी से बात कर रही थी.इस बार शायद श्याम कुमार का सब्र भी जवाब दे चुका था.क्योंकि पहले भी उसने कई दफा बेटी को मोबाइल पर बात करने से रोका था.फिर भी वो बेटी के पास गया और मोबाइल पर बात करने को लेकर आपत्ति जताई.लेकिन बेटी ने इस बार पिता की बात को ना सिर्फ दरकिनार किया,बल्कि उल्टा विवाद करने लगी. बेटी के इस तरह से पलटकर जवाब देने की उम्मीद श्याम कुमार ने सपने में भी नहीं की होगी.लिहाजा गुस्से से भरे श्याम ने पास पड़े लकड़ी के पटिया को उठाकर पूरी ताकत के साथ बाहतरीन के सिर पर दे मारा. वार इतना जोरदार था कि बाहतरीन वहीं गिर पड़ी और दोबारा नहीं उठी.थोड़ी देर बाद जब पिता को होश आया तो काफी देर हो चुकी थी.क्योंकि बाहतरीन के प्राण पखेरी उड़ चुके थे.
''थाना तमनार क्षेत्र के अंतर्गत धौराभाटा एक गांव है.वहां हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस थाना का स्टाफ रवाना हुआ.जहां एक युवती की हत्या की पुष्टि हुई.इसके बाद मर्ग कायम करके धारा 302 के अपराध का मामला पंजीबद्ध किया गया.मृतिका का नाम बाहरतीन राठिया है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.'' आशीर्वाद राहटगांवकर, टीआई
पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार : श्याम राठिया का भाई जब घर पहुंचा तो सामने भतीजी का शव देखकर चौंक गया. श्याम राठिया ने पूरी घटना की जानकारी उसे दी.जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से पुलिस में जानकारी दी गई.तमनार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाया.इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वहीं आरोपी पिता के जुर्म कबूलने के बाद गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.