ETV Bharat / bharat

युवक के पीछे पड़ी नागिन; 40 दिन में 7 बार डसा, सपने में बोली- 9 बार काटूंगी, बचोगे नहीं - Snake Bite Fatehpur Youth - SNAKE BITE FATEHPUR YOUTH

नाग-नागिन से जुड़े अभी तक आपने कई किस्से सुने होंगे. इन किस्सों में नागिन के बदले की कहानियां भी बहुत रही हैं. ऐसे ही बदले की एक कहानी रियल लाइफ में देखने को मिल रही है. इस रियल स्टोरी का भुक्तभोगी है फतेहपुर जिले का रहने वाला युवक विकास द्विवेदी. नागिन उसे 40 दिन में 7 बार डस चुकी है.

Etv Bharat
फतेहपुर का युवक विकास द्विवेदी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 10:16 AM IST

फतेहपुर: यूपी में कई दिनों से एक अजब मामला चर्चा में है. फतेहपुर जनपद के रहने वाले युवक को एक सांप बार-बार डस रहा है. 34 दिन में सांप युवक को 6 बार डस चुका है. इसके सप्ताहभार बाद शुक्रवार को एक बार फिर से सांप ने उसे डसा है. 7वीं बार सांप के डसने से युवक की हालत गंभीर है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

युवक फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला विकास द्विवेदी है. हर बार जब सांप डसता है तो विकास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और वह इलाज के बाद ठीक होकर घर चला जाता है. जब छठी बार विकास को सांप ने डसा था तो उसने अपने एक सपने के बारे में बताया था. उसका दावा है कि उसे सपने में वही सांप दिखा. सांप उसे 9 बार काटेगा और 9वीं बार उसे कोई बचा नहीं पाएगा.

बता दें कि विकास को जब भी नागिन डसती है तब उसे परिवार वाले एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराते हैं. विकास का दावा है कि उसे जब भी सर्प ने डसा है तो शनिवार और रविवार का दिन होता है. सांप के काटने से पहले उसे इस बात का आभास हो जाता है कि अब उसके साथ घटना होने वाली है.

विकास का इलाज करने वाले डॉक्टर भी इस घटना से हैरान है. बताते हैं कि बार-बार उसे एक ही दवा दी जाती है और वह ठीक हो जाता है. लेकिन बार-बार सांप के डसने की घटना वाकई हैरान करने वाली है.

विकास द्विवेदी का दावा है कि अब सांप ने उसे सपने में आकर कहा है कि वह उसे 9 बार काटेगा और 9वीं बार उसे कोई नहीं बचा सकेगा, न इलाज न मंत्र. परिजनों ने बताया कि बेटे ने पहले ही हमें अवगत कराया था कि उसे भय लग रहा है उसे अनहोनी के संकेत मिलने लगते हैं.

ये भी पढ़ेंः 34 दिन में सांप ने 6 बार डसा; युवक बोला- सपने में आकर सांप ने कहा 9वीं बार कोई नहीं बचा पाएगा

फतेहपुर: यूपी में कई दिनों से एक अजब मामला चर्चा में है. फतेहपुर जनपद के रहने वाले युवक को एक सांप बार-बार डस रहा है. 34 दिन में सांप युवक को 6 बार डस चुका है. इसके सप्ताहभार बाद शुक्रवार को एक बार फिर से सांप ने उसे डसा है. 7वीं बार सांप के डसने से युवक की हालत गंभीर है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

युवक फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौरा गांव का रहने वाला विकास द्विवेदी है. हर बार जब सांप डसता है तो विकास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जाता है और वह इलाज के बाद ठीक होकर घर चला जाता है. जब छठी बार विकास को सांप ने डसा था तो उसने अपने एक सपने के बारे में बताया था. उसका दावा है कि उसे सपने में वही सांप दिखा. सांप उसे 9 बार काटेगा और 9वीं बार उसे कोई बचा नहीं पाएगा.

बता दें कि विकास को जब भी नागिन डसती है तब उसे परिवार वाले एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराते हैं. विकास का दावा है कि उसे जब भी सर्प ने डसा है तो शनिवार और रविवार का दिन होता है. सांप के काटने से पहले उसे इस बात का आभास हो जाता है कि अब उसके साथ घटना होने वाली है.

विकास का इलाज करने वाले डॉक्टर भी इस घटना से हैरान है. बताते हैं कि बार-बार उसे एक ही दवा दी जाती है और वह ठीक हो जाता है. लेकिन बार-बार सांप के डसने की घटना वाकई हैरान करने वाली है.

विकास द्विवेदी का दावा है कि अब सांप ने उसे सपने में आकर कहा है कि वह उसे 9 बार काटेगा और 9वीं बार उसे कोई नहीं बचा सकेगा, न इलाज न मंत्र. परिजनों ने बताया कि बेटे ने पहले ही हमें अवगत कराया था कि उसे भय लग रहा है उसे अनहोनी के संकेत मिलने लगते हैं.

ये भी पढ़ेंः 34 दिन में सांप ने 6 बार डसा; युवक बोला- सपने में आकर सांप ने कहा 9वीं बार कोई नहीं बचा पाएगा

Last Updated : Jul 13, 2024, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.