नासिक : नासिक में लगातार हादसे हो रहे हैं. शुक्रवार दोपहर के करीब नासिक-डिंडौरी मार्ग पर एक बोलेरो जीप और एक दोपहिया वाहन की टक्कर हो गई. इसमें दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों और बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस संबंध में म्हासरुल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक दोपहर के करीब नासिक-डिंडोरी हाईवे पर ढाकम्बे गांव के पास एक बोलेरो कार और एक दोपहिया वाहन की भीषण टक्कर हो गई. हादसे का कारण बोलेरो का टायर फटना था. चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई.
हादसा इतना भीषण था कि दो पहिया वाहन और बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही डिंडोरी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य 5 के शवों को शव परीक्षण के लिए नासिक जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया.
मृतकों के नाम: हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार अनिल शिवाजी बोडके और उनके बेटे राहुल बोडके की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो कार में सवार मुकेश यादव और राजेंद्र कुमार यादव (यूपी के वाराणसी निवासी) की मौत हो गई. मृतकों में से एक और तीन घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी.