ETV Bharat / bharat

"दिल्ली कूच के लिए किसान ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे", हरियाणा CM का बयान - किसानों का दिल्ली कूच

Farmers Protest Update : किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए जहां पुख्ता तैयारियां की जा रही है. इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसान ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे. ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने से रोकने के लिए उन्हें रोकना जरूरी है.

Farmers Protest Update CM Manohar lal khattar Kisan Aandolan 13th February Delhi March Haryana Punjab Farmers
ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे - CM
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 4:02 PM IST

ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे - CM

पंचकूला : किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है. वहीं पुलिस प्रशासन किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की तैयारियों में जुटा है. इस बीच किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर किसान नेता सवाल उठा रहे हैं. वे कह रहे हैं कि एक तरफ तो सरकार बातचीत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तरह-तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है और किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की तैयारी की जा रही है. इधर पंचकूला पहुंचे हरियाणा के सीएम ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

"ट्रैक्टर के आगे हथियार बांधकर ले जाएंगे ": पंचकूला के सेक्टर 15 में बूथ चलो अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब किसानों को दिल्ली कूच से रोकने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "कहीं जाने से किसी को कोई रोकता नहीं है, लेकिन जिस तरह के प्रदर्शन वो करते हैं, वो डेमोक्रेसी के लिए ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली जाने के लिए बसें हैं, ट्रेन हैं, बहुत से साधन हैं, लेकिन वे ट्रैक्टर लेकर जाएंगे और हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे. कोई रोकने की कोशिश करेगा तो रुकेंगे नहीं. अब ऐसे में पिछली बार के अनुभवों के आधार पर हमने लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने के लिए उन्हें रोकने के इंतज़ाम किए हैं."

अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम का तंज : वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने के विपक्ष के बयान पर बोलते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही विपक्ष से आह्वान किया था कि वे हर बार प्रस्ताव को लेकर आएं लेकिन वे हमारी बातें सुनते ही नहीं है, सदन छोड़ भाग जाते हैं. अब प्रस्ताव ला रहे हैं तो कम से कम हमारी बात तो सुनेंगे.

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में 12 फरवरी को किसानों से दूसरे दौर की बातचीत, सरकार ने भेजा न्यौता, हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे - CM

पंचकूला : किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर ली है. वहीं पुलिस प्रशासन किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की तैयारियों में जुटा है. इस बीच किसानों को दिल्ली जाने से रोकने पर किसान नेता सवाल उठा रहे हैं. वे कह रहे हैं कि एक तरफ तो सरकार बातचीत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तरह-तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है और किसानों को दिल्ली जाने से रोकने की तैयारी की जा रही है. इधर पंचकूला पहुंचे हरियाणा के सीएम ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

"ट्रैक्टर के आगे हथियार बांधकर ले जाएंगे ": पंचकूला के सेक्टर 15 में बूथ चलो अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब किसानों को दिल्ली कूच से रोकने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "कहीं जाने से किसी को कोई रोकता नहीं है, लेकिन जिस तरह के प्रदर्शन वो करते हैं, वो डेमोक्रेसी के लिए ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली जाने के लिए बसें हैं, ट्रेन हैं, बहुत से साधन हैं, लेकिन वे ट्रैक्टर लेकर जाएंगे और हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे. कोई रोकने की कोशिश करेगा तो रुकेंगे नहीं. अब ऐसे में पिछली बार के अनुभवों के आधार पर हमने लॉ एंड ऑर्डर को बरकरार रखने के लिए उन्हें रोकने के इंतज़ाम किए हैं."

अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम का तंज : वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने के विपक्ष के बयान पर बोलते हुए कहा कि मैंने तो पहले ही विपक्ष से आह्वान किया था कि वे हर बार प्रस्ताव को लेकर आएं लेकिन वे हमारी बातें सुनते ही नहीं है, सदन छोड़ भाग जाते हैं. अब प्रस्ताव ला रहे हैं तो कम से कम हमारी बात तो सुनेंगे.

ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में 12 फरवरी को किसानों से दूसरे दौर की बातचीत, सरकार ने भेजा न्यौता, हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.