ETV Bharat / bharat

दो लाख तक का कृषि ऋण होगा माफ, पहली बार सरकार ने बनाया बाल बजट, जानिए झारखंड बजट की मुख्य बातें

Jharkhand Budget highlights. मंगलवार को झारखंड विधानसभा में चंपई सरकार का पहला बजट वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया. पांचवीं बार बजट पेश कर रामेश्वर उरांव ने रघुवर दास की बराबरी कर ली है. इस बजट में किसानों के लिए दो लाख तक के लोन को माफ करने का प्रावधान किया गया है. वहीं पहली बार बाल बजट का भी कॉन्सेप्ट लाया गया है और क्या कुछ खास निकला रामेश्वर उरांव के पिटारे से जानिए इस रिपोर्ट में.

Jharkhand Budget highlights
Jharkhand Budget highlights
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 8:21 PM IST

रांची: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने लगातार पांचवी बार झारखंड का बजट पेश कर पूर्व मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री रहे रघुवर दास के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 27 फरवरी को उन्होंने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बजट का आकार 10.7 प्रतिशत बढ़ा है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन से वॉक आउट के बीच बजट भाषण के दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि जब इनकी सरकार थी तो गरीबों को माड़-भात मिलता था. लेकिन हमारी सरकार ने राज्य सुरक्षा योजना के कार्डधारी परिवारों को सोयाबीन-बड़ी भी देने का फैसला लिया है.

किसानों के हित में बड़ा फैसला

बजट में किसानों के हित का ख्याल रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऋण माफी की सीमा 50 हजार रु. से बढ़ाकर 2 लाख कर दी गई है. साथ ही एनपीए खाता धारक किसानों को भी इस योजना के तहत शामिल करने का प्रस्ताव है. वित्त मंत्री ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक करीब 3 लाख किसान इस दायरे में आएंगे. इतने परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.

पहली बार बाल बजट पर फोकस

पहली बार राज्य सरकार ने बाल बजट तैयार किया है. हालांकि यह आम बजट का ही हिस्सा है. इसका मकसद है बच्चों के विकास के लिए समेकित प्रयास करना. इस साल आउटकम बजट की कुल 216 योजनाओं मं से बच्चों से संबंधित करीब 80 योजनाओं के आदार पर बाल बजट तैयार किया गया है. इसके लिए 8,866.69 करोड़ रु. का प्रावधान है

गरीबों के लिए अबुआ आवास पर जोर

बजट में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास पर विशेष जोर दिया गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए राज्य सरकार पांच किस्त में 2 लाख रु. की आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 लाख, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3 लाख 50 हजार और वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2 लाख 50 हजार यानी कुल 8 लाख परिवारों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन आवेदनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार अब 2024-25 से 2027-28 तक हर साल 4 लाख 50 हजार परिवारों यानी 20 लाख परिवारों को इसका लाभ देने की तैयारी कर रही है. इसके मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4,831.83 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना का दायरा बढ़ा

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत 60 साल पूरे करने पर पेंशन दिया जाता है. लेकिन अब दिव्यांग, आदिम जनजाति, निराश्रित महिलाओं, एचआईवी से ग्रसित मरीज, ट्रांसजेंडर्स के साथ-साथ 50 साल की आयु पूरी करने वाले आर्थिक रुप से कमजोर सभी महिलाओं और एसटी-एससी जाति के लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके लिए बजट में 3,107.40 करोड़ का प्रावधान किया गया है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 23 लाख 50 हजार लाभार्थी लाभ उठा सकेंगे.

पुरानी पेंशन योजना का वित्तीय भार

कर्मियों के रिटायर होने पर उन्हें आर्थिक जोखिम से बचाने के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू है. इसका वित्तीय भार कम करने के दृष्टिकोष से वर्ष 2023-24 में लागू पेंशन कोष में वर्ष 2024-25 में 780 करोड़ रु के निवेश का प्रस्ताव है.

जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि का फैसला

राज्य सरकार ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इसके तहत जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, उपमुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी की है. करीब 12 वर्षों के बाद इनके मानदेय में इजाफा हुआ है. इजाफे की राशि 500 रु. से 1000 रु. तक अनुमानित है.

प्रखंड स्तर पर लीडर स्कूलों का संचालन

राज्य सरकार ने 325 प्रखंड स्तरीय लीडर स्कूलों का संचालन वर्ष 2024-25 में शुरु करने का लक्ष्य रखा है. अप्रैल माह से शैक्षणिक सत्र शुरु करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलवा 4,036 पंचायत स्तरीय विद्यालयों को अगले 2 वर्षों में आदर्श विद्यालय के रुप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि 2023-24 में पहली बार राज्य के 259 स्कूलों में मातृभाषा आधारित शिक्षण प्रक्रिया शुरु की गई थी. इसके सकारात्मक रुख को देखते हुए 2024-25 में राज्य के अन्य 7 जिलों के 1,000 प्रारंभिक स्कूलों में इसे लागू करने का लक्ष्य है. हालांकि प्रश्नकाल के दौरान झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा था कि किसी भी स्कूल में मातृभाषा की पढ़ाई नहीं हो रही है.

उच्च और रोजगार आधारित शिक्षा पर जोर

इसके अलावा मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत डिप्लोमा स्तर पर 15 हजार रु प्रतिवर्ष और डिग्री स्तर पर 30 हजार रु प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता दिया जाएगा. विद्यार्थियों के आनलाइन शिक्षण को सक्षम बनाने के लिए राज्यव्यापी लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया जा रहा है. विद्यार्थियों रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग पर जोर दिया जाएगा. साथ ही बाजार मांग से जुड़ी रिटेल हॉस्पिटलिटी, फाइनांसियल सर्विसेस के लिए बीआईटी सिंदरी में स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना होगी. इसके अलावा 15 डिग्री कॉलेज और 04 महिला कॉलेज खोलने की योजना है.

खाद्य सुरक्षा योजना का बढ़ेगा दायरा

राज्य सरकार ने राज्य खाद्य सुरक्षा के तहत 20 लाख लाभुकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसे बढ़ाकर 25 लाख करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा जनवितरण प्रणाली के डीलरों को प्रति क्विंटल 100 रुपए मिलने वाले कमीशन को 150 रु. प्रति क्विंटल कर दिया गया है. यही नहीं खाद्य वितरण के लिए 2जी नेटवर्क पर आधारित पॉश मशीन सिस्टम को 4जी नेटवर्क में अपग्रेड किया जा रहा है.

पेयजल और सिंचाई योजना पर जोर

राज्य सरकार ने पीरटांड मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना और पटमदा लिफ्ट सिंचाई योजना शुरु करने का फैसला लिया है. पलामू में पेयजल और सिंचाई जल मुहैया कराने के लिए पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना के लिए लगभग 456.63 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इससे पलामू के चैनपुर, डाल्टनगंज, सतबरवा, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज जैसे क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें-

पांचवीं बार बजट पेश करने वाले दूसरे वित्त मंत्री बने रामेश्वर उरांव, कहा- आर्थिक विकास में बढ़ी है आत्मनिर्भरता, सामाजिक क्षेत्र पर फोकस

Jharkhand Budget 2024: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से खास बातचीत, जानिए बजट पेश करने के बाद ईटीवी भारत से क्या कहा

Jharkhand Budget 2024-25: वित्त मंत्री ने पेश किया 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट, किसानों को कर्ज में राहत

Jharkhand Budget 2024-25: झारखंड बजट में बाल बजट के प्रावधान पर जानिए क्या कहते हैं अर्थशास्त्री

रांची: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने लगातार पांचवी बार झारखंड का बजट पेश कर पूर्व मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री रहे रघुवर दास के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 27 फरवरी को उन्होंने 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट पेश किया. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में बजट का आकार 10.7 प्रतिशत बढ़ा है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदन से वॉक आउट के बीच बजट भाषण के दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि जब इनकी सरकार थी तो गरीबों को माड़-भात मिलता था. लेकिन हमारी सरकार ने राज्य सुरक्षा योजना के कार्डधारी परिवारों को सोयाबीन-बड़ी भी देने का फैसला लिया है.

किसानों के हित में बड़ा फैसला

बजट में किसानों के हित का ख्याल रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऋण माफी की सीमा 50 हजार रु. से बढ़ाकर 2 लाख कर दी गई है. साथ ही एनपीए खाता धारक किसानों को भी इस योजना के तहत शामिल करने का प्रस्ताव है. वित्त मंत्री ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक करीब 3 लाख किसान इस दायरे में आएंगे. इतने परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.

पहली बार बाल बजट पर फोकस

पहली बार राज्य सरकार ने बाल बजट तैयार किया है. हालांकि यह आम बजट का ही हिस्सा है. इसका मकसद है बच्चों के विकास के लिए समेकित प्रयास करना. इस साल आउटकम बजट की कुल 216 योजनाओं मं से बच्चों से संबंधित करीब 80 योजनाओं के आदार पर बाल बजट तैयार किया गया है. इसके लिए 8,866.69 करोड़ रु. का प्रावधान है

गरीबों के लिए अबुआ आवास पर जोर

बजट में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास पर विशेष जोर दिया गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए गरीब परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए राज्य सरकार पांच किस्त में 2 लाख रु. की आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2 लाख, वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3 लाख 50 हजार और वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2 लाख 50 हजार यानी कुल 8 लाख परिवारों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन आवेदनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार अब 2024-25 से 2027-28 तक हर साल 4 लाख 50 हजार परिवारों यानी 20 लाख परिवारों को इसका लाभ देने की तैयारी कर रही है. इसके मद्देनजर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4,831.83 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना का दायरा बढ़ा

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत 60 साल पूरे करने पर पेंशन दिया जाता है. लेकिन अब दिव्यांग, आदिम जनजाति, निराश्रित महिलाओं, एचआईवी से ग्रसित मरीज, ट्रांसजेंडर्स के साथ-साथ 50 साल की आयु पूरी करने वाले आर्थिक रुप से कमजोर सभी महिलाओं और एसटी-एससी जाति के लोगों को पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके लिए बजट में 3,107.40 करोड़ का प्रावधान किया गया है. एक अनुमान के मुताबिक करीब 23 लाख 50 हजार लाभार्थी लाभ उठा सकेंगे.

पुरानी पेंशन योजना का वित्तीय भार

कर्मियों के रिटायर होने पर उन्हें आर्थिक जोखिम से बचाने के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू है. इसका वित्तीय भार कम करने के दृष्टिकोष से वर्ष 2023-24 में लागू पेंशन कोष में वर्ष 2024-25 में 780 करोड़ रु के निवेश का प्रस्ताव है.

जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि का फैसला

राज्य सरकार ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया है. इसके तहत जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, उपमुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी की है. करीब 12 वर्षों के बाद इनके मानदेय में इजाफा हुआ है. इजाफे की राशि 500 रु. से 1000 रु. तक अनुमानित है.

प्रखंड स्तर पर लीडर स्कूलों का संचालन

राज्य सरकार ने 325 प्रखंड स्तरीय लीडर स्कूलों का संचालन वर्ष 2024-25 में शुरु करने का लक्ष्य रखा है. अप्रैल माह से शैक्षणिक सत्र शुरु करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलवा 4,036 पंचायत स्तरीय विद्यालयों को अगले 2 वर्षों में आदर्श विद्यालय के रुप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. वित्त मंत्री ने बताया कि 2023-24 में पहली बार राज्य के 259 स्कूलों में मातृभाषा आधारित शिक्षण प्रक्रिया शुरु की गई थी. इसके सकारात्मक रुख को देखते हुए 2024-25 में राज्य के अन्य 7 जिलों के 1,000 प्रारंभिक स्कूलों में इसे लागू करने का लक्ष्य है. हालांकि प्रश्नकाल के दौरान झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा था कि किसी भी स्कूल में मातृभाषा की पढ़ाई नहीं हो रही है.

उच्च और रोजगार आधारित शिक्षा पर जोर

इसके अलावा मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत डिप्लोमा स्तर पर 15 हजार रु प्रतिवर्ष और डिग्री स्तर पर 30 हजार रु प्रतिवर्ष वित्तीय सहायता दिया जाएगा. विद्यार्थियों के आनलाइन शिक्षण को सक्षम बनाने के लिए राज्यव्यापी लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया जा रहा है. विद्यार्थियों रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग पर जोर दिया जाएगा. साथ ही बाजार मांग से जुड़ी रिटेल हॉस्पिटलिटी, फाइनांसियल सर्विसेस के लिए बीआईटी सिंदरी में स्टेट टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना होगी. इसके अलावा 15 डिग्री कॉलेज और 04 महिला कॉलेज खोलने की योजना है.

खाद्य सुरक्षा योजना का बढ़ेगा दायरा

राज्य सरकार ने राज्य खाद्य सुरक्षा के तहत 20 लाख लाभुकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसे बढ़ाकर 25 लाख करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा जनवितरण प्रणाली के डीलरों को प्रति क्विंटल 100 रुपए मिलने वाले कमीशन को 150 रु. प्रति क्विंटल कर दिया गया है. यही नहीं खाद्य वितरण के लिए 2जी नेटवर्क पर आधारित पॉश मशीन सिस्टम को 4जी नेटवर्क में अपग्रेड किया जा रहा है.

पेयजल और सिंचाई योजना पर जोर

राज्य सरकार ने पीरटांड मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना और पटमदा लिफ्ट सिंचाई योजना शुरु करने का फैसला लिया है. पलामू में पेयजल और सिंचाई जल मुहैया कराने के लिए पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना के लिए लगभग 456.63 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. इससे पलामू के चैनपुर, डाल्टनगंज, सतबरवा, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज जैसे क्षेत्र के किसान लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें-

पांचवीं बार बजट पेश करने वाले दूसरे वित्त मंत्री बने रामेश्वर उरांव, कहा- आर्थिक विकास में बढ़ी है आत्मनिर्भरता, सामाजिक क्षेत्र पर फोकस

Jharkhand Budget 2024: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से खास बातचीत, जानिए बजट पेश करने के बाद ईटीवी भारत से क्या कहा

Jharkhand Budget 2024-25: वित्त मंत्री ने पेश किया 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ का बजट, किसानों को कर्ज में राहत

Jharkhand Budget 2024-25: झारखंड बजट में बाल बजट के प्रावधान पर जानिए क्या कहते हैं अर्थशास्त्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.