अंबाला : जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक किसानों ने रेलवे ट्रैक का जाम कर दिया है. किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 11 रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया है, जबकि 19 रेल गाड़ियों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. किसानों के आंदोलन के चलते आखिरकार परेशानी आम लोगों को झेलनी पड़ रही है और अंबाला रेलवे स्टेशन पर मुसाफिर परेशान नज़र आ रहे हैं.
किसानों के रेलवे ट्रैक जाम करने से परेशानी में मुसाफिर
किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया और परेशानी यात्रियों की बढ़ गई. अंबाला रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां पर यात्रियों की भीड़ लग गई है. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि सुबह से सफर कर रहे यात्रियों की ट्रेन को बीच रास्ते में रद्द कर दिया गया है. आलम ये है कि स्टेशन पर लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल रही तो बुजुर्ग प्लेटफार्म पर सोते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान लोगों ने रेलवे प्रशासन पर आरोप भी लगाए कि उन्हें ट्रेनों के बारे में सही जानकारी नहीं दी जा रही है. कब कौन सी ट्रेन रद्द या लेट है, इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है. लोगों ने बताया कि वे पिछले कई घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें ये बताने वाला कोई नहीं है कि ट्रेन कब आएगी या कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई है. वहीं कई लोगों ने बताया की वे लोग ट्रेन से आ रहे थे और बीच रास्ते में ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है, ऐसे में अब उनके पास मंजिल तक जाने का कोई रास्ता नहीं है.
ये भी पढ़ें : गाड़ी बुला रही है, 'टेंशन' बढ़ा रही है...होली पर घर जाने की हड़बड़ी, ट्रेन की खिड़कियों से अंदर घुसती दिखी महिलाएं
ये भी पढ़ें : फतेहाबाद में सैकड़ों किसान अरेस्ट, हरियाणा CM की रैली में जाने से पुलिस ने रोका, सवाल करने आए थे
ट्रेनों को रद्द किया गया, डायवर्ट किया गया
जनता को हो रही परेशानी और रेल के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया की किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है जिसके चलते 11 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं 19 ट्रेनों का डायवर्सन किया गया है. इस दौरान लोगों के लिए टिकट कैंसिलेशन पर पूरी तरह रिफंड दिया जायेगा. वहीं यात्रियों को हो रही परेशानी का जवाब देते हुए उन्होंने बताया की स्टेशन पर 5 इंक्वायरी काउंटर्स बनाए गए हैं
ये भी पढ़ें : जानिए क्या किसानों के विरोध का असर बीजेपी और जेजेपी पर पड़ेगा?