ETV Bharat / bharat

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अंबाला पुलिस ने पंजाब से आने वाले रास्तों को किया सील, इंटरनेट सेवा बंद - किसानों का दिल्ली कूच

Haryana Punjab Border Seal: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अंबाला पुलिस ने पंजाब से आने वाले रास्तों को सील कर दिया है. अंबाला पुलिस की तरफ से हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर तीन लेयर बेरीकेडिंग की है.

Haryana Punjab Border Seal
Haryana Punjab Border Seal
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 10:31 AM IST

अंबाला: किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. जिसके तहत पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. किसान के आंदोलन को देखते हुए अंबाला पुलिस ने पंजाब से आने वाले रास्तों को सील कर दिया है. अंबाला पुलिस की तरफ से हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर तीन लेयर बेरीकेडिंग की है. भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है. दिल्ली और अमृतसर जाने वाले रास्तों को कई जगह से किया डायवर्ट किया गया है.

पंजाब बॉर्डर सील: अंबाला पुलिस प्रशासन ने शम्भू टोल प्लाजा और सद्दोपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग सामान लेकर कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो पंजाब से आ रहे हैं, लेकिन बस वाले ने काफी पीछे उतार दिया. जिस कारण उन्हें पैदल चलना पड़ रहा है. उनका कहना है कि छोटे बच्चों के साथ भारी परेशानी हो रही है.

वहीं ट्रैफिक इंचार्ज जोगिंदर ने बताया कि 13 तारीख को किसान आंदोलन है और सरकार का आदेश है कि कोई भी आगे नहीं जाना चाहिए, इसलिए लिए बेरीकेडिंग की जा रही है. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सिरसा लघु सचिवालय में भी पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पंजाब में किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है.

हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बैन: कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. वहीं दो पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां केंद्र सरकार ने भेजी है. बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है. इनमें अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 12 फरवरी को किसानों से दूसरे दौर की बातचीत, सरकार ने भेजा न्यौता, हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

ये भी पढ़ें- हरियाणा पटवारी-कानूनगो एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, सरकार ने मांगें मानी, सोमवार से काम पर लौटेंगे

अंबाला: किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है. जिसके तहत पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. किसान के आंदोलन को देखते हुए अंबाला पुलिस ने पंजाब से आने वाले रास्तों को सील कर दिया है. अंबाला पुलिस की तरफ से हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर तीन लेयर बेरीकेडिंग की है. भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है. दिल्ली और अमृतसर जाने वाले रास्तों को कई जगह से किया डायवर्ट किया गया है.

पंजाब बॉर्डर सील: अंबाला पुलिस प्रशासन ने शम्भू टोल प्लाजा और सद्दोपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग सामान लेकर कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलने को मजबूर हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि वो पंजाब से आ रहे हैं, लेकिन बस वाले ने काफी पीछे उतार दिया. जिस कारण उन्हें पैदल चलना पड़ रहा है. उनका कहना है कि छोटे बच्चों के साथ भारी परेशानी हो रही है.

वहीं ट्रैफिक इंचार्ज जोगिंदर ने बताया कि 13 तारीख को किसान आंदोलन है और सरकार का आदेश है कि कोई भी आगे नहीं जाना चाहिए, इसलिए लिए बेरीकेडिंग की जा रही है. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सिरसा लघु सचिवालय में भी पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. बैठक में पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि पंजाब में किसान संगठनों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है.

हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बैन: कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. वहीं दो पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां केंद्र सरकार ने भेजी है. बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद है. इनमें अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 12 फरवरी को किसानों से दूसरे दौर की बातचीत, सरकार ने भेजा न्यौता, हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

ये भी पढ़ें- हरियाणा पटवारी-कानूनगो एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, सरकार ने मांगें मानी, सोमवार से काम पर लौटेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.