ETV Bharat / bharat

किरायदारों का सनसनीखेज कांड, बैंक मैनेजर को किया किडनैप, 50 लाख मांगे, दंपति अरेस्ट - Faridabad Bank manager Kidnapping - FARIDABAD BANK MANAGER KIDNAPPING

Faridabad Tenant Kidnaps Bank Manager : हरियाणा में किरायेदारों ने मकान मालिक बैंक मैनेजर को किडनैप कर डाला. इसके बाद उसके परिवार से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

Faridabad Tenant Kidnaps Bank Manager Demanded Ransom of Rs 50 Lakh Couple Arrested
किराएदारों ने बैंक मैनेजर को किया किडनैप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 24, 2024, 11:08 PM IST

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में बैंक मैनेजर को किडनैप कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात ये कि उसके किरायेदारों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने किडनैपिंग मिस्ट्री सुलझाते हुए आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

बैंक मैनेजर की किडनैपिंग : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में घर में घुसकर बंदूक की नोंक पर बैंक मैनेजर की किडनैपिंग के आरोप में पुलिस ने एक पति-पत्नी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 5 लाख रुपए, एक कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद की है. वहीं पूरे मामले में एक आरोपी को फरार बताया जा रहा है. फरीदाबाद पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी भूपेंद्र फरवरी महीने तक सतीश के घर में ही किराये पर रहा करता था. उसे इस बात की जानकारी थी कि परिवार से पैसों की उगाही हो सकती है जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

50 लाख रुपए की फिरौती मांगी : पुलिस के मुताबिक आरोपी भूपेंद्र पलवल के बडोली गांव का रहने वाला है और रविंद्र गुरुग्राम में रहता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र बैंक मैनेजर को किडनैप कर पहले दिल्ली लेकर पहुंचा और फिर उसने अपनी पत्नी को भी साथ ले लिया. इसके बाद वो बैंक मैनेजर को हिमाचल प्रदेश के सोलन लेकर पहुंचा. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की 6 टीमें बनाई गई थी. पुलिस को पता चला कि आरोपी हिमाचल में है तो उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमों को रवाना किया गया लेकिन आरोपी वहां से बच निकले और यूपी के मथुरा पहुंचे. आरोपियों ने बैंक मैनेजर के पिता से सतीश को रिहा करने के एवज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी लेकिन सौदा 5 लाख रुपए में तय किया गया. परिजनों ने एक लाख रुपए पहले ट्रांसफर कर दिए. फिर बाकी के 4 लाख रुपए लेने के लिए आरोपी मथुरा से फरीदाबाद आए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करते हुए बैंक मैनेजर को छुड़ा लिया.

ये भी पढ़ें : स्पेशल पुलिस ऑफिसर का बेरहमी से मर्डर, सिर को कुचला गया, मचा हड़कंप

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में बैंक मैनेजर को किडनैप कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. सबसे बड़ी बात ये कि उसके किरायेदारों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस ने किडनैपिंग मिस्ट्री सुलझाते हुए आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

बैंक मैनेजर की किडनैपिंग : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में घर में घुसकर बंदूक की नोंक पर बैंक मैनेजर की किडनैपिंग के आरोप में पुलिस ने एक पति-पत्नी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से 5 लाख रुपए, एक कट्टा और एक पिस्टल भी बरामद की है. वहीं पूरे मामले में एक आरोपी को फरार बताया जा रहा है. फरीदाबाद पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी भूपेंद्र फरवरी महीने तक सतीश के घर में ही किराये पर रहा करता था. उसे इस बात की जानकारी थी कि परिवार से पैसों की उगाही हो सकती है जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

50 लाख रुपए की फिरौती मांगी : पुलिस के मुताबिक आरोपी भूपेंद्र पलवल के बडोली गांव का रहने वाला है और रविंद्र गुरुग्राम में रहता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र बैंक मैनेजर को किडनैप कर पहले दिल्ली लेकर पहुंचा और फिर उसने अपनी पत्नी को भी साथ ले लिया. इसके बाद वो बैंक मैनेजर को हिमाचल प्रदेश के सोलन लेकर पहुंचा. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की 6 टीमें बनाई गई थी. पुलिस को पता चला कि आरोपी हिमाचल में है तो उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमों को रवाना किया गया लेकिन आरोपी वहां से बच निकले और यूपी के मथुरा पहुंचे. आरोपियों ने बैंक मैनेजर के पिता से सतीश को रिहा करने के एवज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी लेकिन सौदा 5 लाख रुपए में तय किया गया. परिजनों ने एक लाख रुपए पहले ट्रांसफर कर दिए. फिर बाकी के 4 लाख रुपए लेने के लिए आरोपी मथुरा से फरीदाबाद आए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करते हुए बैंक मैनेजर को छुड़ा लिया.

ये भी पढ़ें : स्पेशल पुलिस ऑफिसर का बेरहमी से मर्डर, सिर को कुचला गया, मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.