देहरादून: राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियोएक्टिव मैटीरियल) इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मामले में दून पुलिस लगातार छानबीन कर रही है. जिसके तहत अब पुलिस को जानकारी मिली है कि रेडियोएक्टिव के तार फरीदाबाद से जुड़े हुए हैं. फरीदाबाद का एक शख्स डिवाइस खरीदना चाहता था. डिवाइस खरीदने के लिए उसने अपने एजेंट को देहरादून भेजा था. थाना राजपुर पुलिस ने एजेंट से 06 लाख रुपए बरामद किए हैं. फरीदाबाद के शख्स को पूछताछ के लिए आज देहरादून बुलाया गया है. बता दें कि थाना राजपुर पुलिस ने अब तक इस मामले में 06 आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है.
ब्रुक एंड वुडस सोसाइटी में स्थित पूर्व आयकर आयुक्त श्वेताभ सुमन के फ्लैट पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से रेडियोएक्टिव डिवाइस बरामद की थी. मौके पर पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था. उसके बाद डिवाइस की खरीद फरोख्त में शामिल सहारनपुर के रशीद को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
पुलिस द्वारा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा डिवाइस का परीक्षण किया गया था. परीक्षण के बाद डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने की बात बतायी गई. साथ ही डिवाइस में कुछ केमिकल मौजूद होने पर डिवाइस को परीक्षण के लिए भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर भेजा गया है. टीम द्वारा डिवाइस में गलत तरीके से बिना किसी मापदंड के उसमें केमिकल का उपयोग किये जाने की रिपोर्ट दी गई.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि डिवाइस खरीदने के लिए फरीदाबाद के एक शख्स ने अपने एजेंट को देहरादून भेजा था. उसने पुलिस को बताया था कि वह पुरानी वस्तुओं को रखने का शौकीन है. ऐसी वस्तुएं खरीदने और रखने का उसके पास लाइसेंस भी है. साथ ही बताया है कि फरीदाबाद के शख्स को पूछताछ के लिए आज बुलाया गया है. पुलिस द्वारा लाइसेंस चेक किया जायेगा. साथ ही पूछताछ करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
- देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस: उपकरण बेचने वाला राशिद सहारनपुर से अरेस्ट, 5 आरोपी पहले से गिरफ्तार, पूछताछ जारी
- देहरादून रेडियो एक्टिव डिवाइस केस, करोड़ों के मुनाफे का चक्कर, फंस गए 5 लोग, लपेटे में पूर्व IT अफसर
- देहरादून में रेडियोएक्टिव पदार्थ लेकर घूम रहे 5 संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस