ETV Bharat / bharat

हे राम! अयोध्या में रामपथ और भक्ति पथ पर लगीं 50 लाख रुपये की फैंसी लाइटें चुरा ले गए चोर - Ayodhya Rampath lights stolen - AYODHYA RAMPATH LIGHTS STOLEN

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या की साथ सजा के लिए भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बैम्बू और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं. इन सबकी चोरी हो गई है.

अयोध्या में लगी लाइटें चोरी हो गई हैं.
अयोध्या में लगी लाइटें चोरी हो गई हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 5:09 PM IST

अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या की साथ सजा के लिए भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बैम्बू और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं. इन सबकी चोरी हो गई है. अयोध्या के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित स्थान पर यह चोरी हुई है. जबकि जहां पर सुरक्षा बलों की हमेशा तैनाती रहती है. फिर भी इन फैंसी लाइटों की चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं इस मामले में प्रशासन का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में लाइटें चोरी हो जाएं, यह संभव नहीं है. इसकी जांच कराई जाएगी.

योगी सरकार की ओर से अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना के तहत मठ-मंदिर और प्रमुख सड़कों के किनारे आकर्षक लाइटें लगाई गई थीं. पर्यटक स्थलों की इस खूबसूरती पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुड़ गई है

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल को रामपथ व भक्ति पथ पर लाइटें लगाए जाने का ठेका दिया था. जिसके तहत नया घाट, हनुमान गढ़ी और टेढ़ी बाजार पर लगभग 6400 बैम्बू और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थी.

यश इंटरप्राइजेज प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार, रामपथ और भक्ति पर लगाई गईं 3800 बैम्बू और 36 गोबो लाइट चोरी हो गई हैं, जिसको लेकर राम जन्मभूमि थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. शिकायत में कहा गया है कि 19 मार्च तक सभी लाइटें लगा दी गई थीं. बाद में मालूम चला कि कुछ लाइटें गायब हैं, इसकी जब जांच पड़ताल की गई तो 3800 बैम्बू और 36 गोबो लाइटें गायब मिलीं. पुलिस के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है.

इस मामले में अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल का कहना है कि यह संभव नहीं है कि तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाइटें चोरी कर ली जाएं, वह भी इतनी संख्या में. कहा कि लाइटों के देखरेख की जिम्मेदारी संस्था की ही थी. लाइटें बड़ी मुश्किल से पेड़ों पर लगाई गई थीं, फिर इतनी आसानी से कैसे चोरी की जा सकती हैं. अगर चोरी होतीं तो नजर में आता. कहा कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भूमि पूजन के बाद 4 साल में रामलला को मिले 55 अरब रुपये, ट्रस्ट ने निधि समर्पण अभियान से ही जुटा लिए 3500 करोड़ - Ayodhya Ram Temple

अयोध्या: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या की साथ सजा के लिए भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 बैम्बू और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं. इन सबकी चोरी हो गई है. अयोध्या के सबसे संवेदनशील और सुरक्षित स्थान पर यह चोरी हुई है. जबकि जहां पर सुरक्षा बलों की हमेशा तैनाती रहती है. फिर भी इन फैंसी लाइटों की चोरी की किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं इस मामले में प्रशासन का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में लाइटें चोरी हो जाएं, यह संभव नहीं है. इसकी जांच कराई जाएगी.

योगी सरकार की ओर से अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना के तहत मठ-मंदिर और प्रमुख सड़कों के किनारे आकर्षक लाइटें लगाई गई थीं. पर्यटक स्थलों की इस खूबसूरती पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुड़ गई है

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यश इंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल को रामपथ व भक्ति पथ पर लाइटें लगाए जाने का ठेका दिया था. जिसके तहत नया घाट, हनुमान गढ़ी और टेढ़ी बाजार पर लगभग 6400 बैम्बू और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थी.

यश इंटरप्राइजेज प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार, रामपथ और भक्ति पर लगाई गईं 3800 बैम्बू और 36 गोबो लाइट चोरी हो गई हैं, जिसको लेकर राम जन्मभूमि थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. शिकायत में कहा गया है कि 19 मार्च तक सभी लाइटें लगा दी गई थीं. बाद में मालूम चला कि कुछ लाइटें गायब हैं, इसकी जब जांच पड़ताल की गई तो 3800 बैम्बू और 36 गोबो लाइटें गायब मिलीं. पुलिस के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है.

इस मामले में अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल का कहना है कि यह संभव नहीं है कि तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाइटें चोरी कर ली जाएं, वह भी इतनी संख्या में. कहा कि लाइटों के देखरेख की जिम्मेदारी संस्था की ही थी. लाइटें बड़ी मुश्किल से पेड़ों पर लगाई गई थीं, फिर इतनी आसानी से कैसे चोरी की जा सकती हैं. अगर चोरी होतीं तो नजर में आता. कहा कि मामले को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : भूमि पूजन के बाद 4 साल में रामलला को मिले 55 अरब रुपये, ट्रस्ट ने निधि समर्पण अभियान से ही जुटा लिए 3500 करोड़ - Ayodhya Ram Temple

Last Updated : Aug 14, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.