ETV Bharat / bharat

झारखंड के वोटर लिस्ट से हटेंगे फर्जी मतदाता, 27 अगस्त को जारी होगा नया लिस्ट - fake voters name removed

Assembly Election 2024. विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया. जिसका प्रकाशन 27 अगस्त को होना है. वहीं, इससे पहले मृत व्यक्ति या घर का पता बदलने जैसे मतदाताओं को हटाने की तैयारी की गई.

fake-voters-name-will-be-removed-from-voter-list-before-assembly-election
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 4:39 PM IST

रांची: झारखंड में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा होने वाली है. वहीं, इससे पहले चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी वोटर पर गाज गिरने वाली है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कराए गए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो गया. जिसका प्रकाशन अब 27 अगस्त को होना है. इससे पहले वैसे मतदाताओं को हटाने की तैयारी की गई जो डोर टू डोर हाउस सर्वे के दौरान मृत होने की सूचना प्राप्त हुई या घर का पता बदले जाने या एक से अधिक स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम पाया गया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान (ETV BHARAT)

दरअसल, डोर टू डोर हाउस सर्वे किया गया. इस दौरान कई फर्जी वोटर के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार स्थानीय बीएलओ और जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा डोर टू डोर सर्वे पूरा हो गया है. जिसकी रिपोर्ट को संग्रहित कर मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसका प्रकाशन 27 अगस्त को आयोग के द्वारा किया जाएगा, जिस आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे.

अंतिम चरण में विधानसभा चुनाव की तैयारी

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम चरण में है. 2023-24 अगस्त को चुनाव आयोग ने राज्य भर के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तों की बैठक बुलाई है, जिसमें वोटर लिस्ट को लेकर चर्चा होगी. साथ ही 28 अगस्त से 06 सितंबर तक सभी आरओ और एआरओ की ट्रेनिंग बुलाई गई है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड में विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के साथ संपन्न कराए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर और झारखंड का 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में चलेगा नाम जांचो अभियान, वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे आठ हजार मतदाताओं के नाम

ये भी पढ़ें: झारखंड के 15 जिलों की वोटर लिस्ट की जांच पूरी, फर्जी वोटर हटाने की तैयारी में चुनाव आयोग

रांची: झारखंड में भी जल्द ही विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा होने वाली है. वहीं, इससे पहले चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी वोटर पर गाज गिरने वाली है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कराए गए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो गया. जिसका प्रकाशन अब 27 अगस्त को होना है. इससे पहले वैसे मतदाताओं को हटाने की तैयारी की गई जो डोर टू डोर हाउस सर्वे के दौरान मृत होने की सूचना प्राप्त हुई या घर का पता बदले जाने या एक से अधिक स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम पाया गया है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का बयान (ETV BHARAT)

दरअसल, डोर टू डोर हाउस सर्वे किया गया. इस दौरान कई फर्जी वोटर के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार स्थानीय बीएलओ और जिला स्तर पर गठित टीम के द्वारा डोर टू डोर सर्वे पूरा हो गया है. जिसकी रिपोर्ट को संग्रहित कर मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसका प्रकाशन 27 अगस्त को आयोग के द्वारा किया जाएगा, जिस आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे.

अंतिम चरण में विधानसभा चुनाव की तैयारी

इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम चरण में है. 2023-24 अगस्त को चुनाव आयोग ने राज्य भर के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्तों की बैठक बुलाई है, जिसमें वोटर लिस्ट को लेकर चर्चा होगी. साथ ही 28 अगस्त से 06 सितंबर तक सभी आरओ और एआरओ की ट्रेनिंग बुलाई गई है. जानकारी के मुताबिक, झारखंड में विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के साथ संपन्न कराए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर और झारखंड का 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पाकुड़ में चलेगा नाम जांचो अभियान, वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे आठ हजार मतदाताओं के नाम

ये भी पढ़ें: झारखंड के 15 जिलों की वोटर लिस्ट की जांच पूरी, फर्जी वोटर हटाने की तैयारी में चुनाव आयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.