रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. पकड़ा गया आरोपी राकेश परिहार राजस्थान के रामनगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया है.
पहले भी एक आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी : इससे पहले भी पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 66 (c) आईटी एक्ट 336 (3) 340 बीएनएस के तहत कार्रवाई की है.
''रेंज साइबर थाना की तकनीकी टीम ने जानकारी जुटाई. उसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजस्थान में रेड की कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश परिहार को राजस्थान के रामनगर से गिरफ्तार किया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.''- अमरेश मिश्रा, आईजी
पैसे कमाने के लिए बनाई थी आईडी : रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से आरोपी ने नाम एवं फोटो का दुरुपयोग किया. उसके बाद फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर फ्रेंड लिस्ट में कई लोगों को एड करके छवि को धूमिल किया. धोखे से रुपए कमाने के उद्देश्य से फर्जी आईडी का संचालन किया जा रहा था.