ETV Bharat / bharat

बिहार में नेपाली नागरिकों के फर्जी दस्तावेज का बड़ा खुलासा! सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया अलर्ट, छानबीन शुरू - FAKE DOCUMENT RACKET

बिहार पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए नेपाली बच्चों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. चार नेपाली युवक को हिरासत में लिया है.

पटना में चार संदिग्ध गिरफ्तार
पटना में चार संदिग्ध गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 4:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना के फतुहा में मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस ने एक प्रीमियम फैशन कंपनी पर छापा मारकर देश की सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज बनाने और नेपाली नागरिकों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है.

छापेमारी में नेपाली युवक हिरासत में: पुलिस को छापेमारी के दौरान चार नेपाली युवक को हिरासत में लिया गया है. वहीं नेपाली नागरिकों और बच्चों के पास भारत के फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए हैं. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। जांच किया जा रहा है सभी मामलों पर अनुसंधान जारी है.

प्रीमियम फैशन कंपनी  में छापेमारी में रुपये बरामद
प्रीमियम फैशन कंपनी में छापेमारी में रुपये बरामद (ETV Bharat)

जासूसी की आशंका, सुरक्षा पर बड़ा सवाल: मिलिट्री इंटेलिजेंस ने शक जताया है कि यह नेटवर्क संभवतः जासूसी से जुड़ा हो सकता है. जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि इस नेटवर्क में नेपाल आर्मी और नेपाल पुलिस से सेवानिवृत्त लोग शामिल हो सकते हैं. नेपाल से बच्चों को बिहार लाकर बिजनेस के नाम पर ठगी की जा रही थी.

पुलिस ने जब्त किया  कार
पुलिस ने जब्त किया कार (ETV Bharat)

संचालक फरार, जांच जारी: फतुहा स्थित प्रीमियम फैशन कंपनी में पिछले तीन महीनों से 250 से अधिक नेपाली बच्चों को बिना डिग्री वाले शिक्षक पढ़ा और प्रशिक्षित कर रहे थे. इस पूरे नेटवर्क का संचालन गंगेश्वर सिंह नामक व्यक्ति कर रहा था, जो फिलहाल फरार है. पुलिस ने शिक्षकों और बच्चों से पूछताछ शुरू कर दी है. संचालक पर न केवल फर्जीवाड़े बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने के भी आरोप हैं.

पुलिस कर रही जांच: फर्जी दस्तावेजों और फर्जी पते के सहारे यह नेटवर्क किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. इस मामले ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. बिहार पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम अब इस नेटवर्क के अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.

छापेमारी में कई मोबाइल बरामद
छापेमारी में कई मोबाइल बरामद (ETV Bharat)

आगे हो सकते हैं बड़े खुलासे: जांच अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं. यह मामला न केवल फर्जीवाड़े बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है. इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे देश में घुसपैठ और जासूसी गतिविधियों को अंजाम देना आसान हो रहा है.

देश की सुरक्षा के प्रति एक बड़ी चेतावनी: बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. यह खुलासा देश की सुरक्षा के प्रति एक बड़ी चेतावनी है, जो बताता है कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर चौकसी और सतर्कता कितनी जरूरी है.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने 6 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया, फर्जी दस्तावेज बरामद

दानापुर में फर्जी 'अग्निवीर' अभ्यर्थी पकड़ाया, भाई की जगह पहुंचा था योगदान करने - Fraud in Agniveer recruitment

Indo Nepal Border पर पिछले 9 महीने में 47 विदेशी गिरफ्तार, मधुबनी से उज्बेकिस्तानी महिला, तो सीतामढ़ी में दबोचा गया सूडानी नागरिक

Bihar Crime News: शिवहर में बंग्लादेशी युवक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज दिखाकर लड़की से की शादी

पटना: राजधानी पटना के फतुहा में मिलिट्री इंटेलिजेंस की गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस ने एक प्रीमियम फैशन कंपनी पर छापा मारकर देश की सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज बनाने और नेपाली नागरिकों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है.

छापेमारी में नेपाली युवक हिरासत में: पुलिस को छापेमारी के दौरान चार नेपाली युवक को हिरासत में लिया गया है. वहीं नेपाली नागरिकों और बच्चों के पास भारत के फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए हैं. हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। जांच किया जा रहा है सभी मामलों पर अनुसंधान जारी है.

प्रीमियम फैशन कंपनी  में छापेमारी में रुपये बरामद
प्रीमियम फैशन कंपनी में छापेमारी में रुपये बरामद (ETV Bharat)

जासूसी की आशंका, सुरक्षा पर बड़ा सवाल: मिलिट्री इंटेलिजेंस ने शक जताया है कि यह नेटवर्क संभवतः जासूसी से जुड़ा हो सकता है. जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि इस नेटवर्क में नेपाल आर्मी और नेपाल पुलिस से सेवानिवृत्त लोग शामिल हो सकते हैं. नेपाल से बच्चों को बिहार लाकर बिजनेस के नाम पर ठगी की जा रही थी.

पुलिस ने जब्त किया  कार
पुलिस ने जब्त किया कार (ETV Bharat)

संचालक फरार, जांच जारी: फतुहा स्थित प्रीमियम फैशन कंपनी में पिछले तीन महीनों से 250 से अधिक नेपाली बच्चों को बिना डिग्री वाले शिक्षक पढ़ा और प्रशिक्षित कर रहे थे. इस पूरे नेटवर्क का संचालन गंगेश्वर सिंह नामक व्यक्ति कर रहा था, जो फिलहाल फरार है. पुलिस ने शिक्षकों और बच्चों से पूछताछ शुरू कर दी है. संचालक पर न केवल फर्जीवाड़े बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने के भी आरोप हैं.

पुलिस कर रही जांच: फर्जी दस्तावेजों और फर्जी पते के सहारे यह नेटवर्क किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. इस मामले ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. बिहार पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम अब इस नेटवर्क के अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.

छापेमारी में कई मोबाइल बरामद
छापेमारी में कई मोबाइल बरामद (ETV Bharat)

आगे हो सकते हैं बड़े खुलासे: जांच अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं. यह मामला न केवल फर्जीवाड़े बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है. इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे देश में घुसपैठ और जासूसी गतिविधियों को अंजाम देना आसान हो रहा है.

देश की सुरक्षा के प्रति एक बड़ी चेतावनी: बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. यह खुलासा देश की सुरक्षा के प्रति एक बड़ी चेतावनी है, जो बताता है कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर चौकसी और सतर्कता कितनी जरूरी है.

ये भी पढ़ें

पुलिस ने 6 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया, फर्जी दस्तावेज बरामद

दानापुर में फर्जी 'अग्निवीर' अभ्यर्थी पकड़ाया, भाई की जगह पहुंचा था योगदान करने - Fraud in Agniveer recruitment

Indo Nepal Border पर पिछले 9 महीने में 47 विदेशी गिरफ्तार, मधुबनी से उज्बेकिस्तानी महिला, तो सीतामढ़ी में दबोचा गया सूडानी नागरिक

Bihar Crime News: शिवहर में बंग्लादेशी युवक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज दिखाकर लड़की से की शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.