ETV Bharat / bharat

लिफ्ट में आमने-सामने आए फडणवीस और उद्धव ठाकरे, विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे - Maharashtra Legislative Assembly

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 7:47 PM IST

महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार को एक अजब नजारा देखने को मिला. यहां विधान परिषद में जाने के लिए राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आमने-सामने आ गए. दोनों एक ही लिफ्ट में सवार हुए, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सिर्फ अभिवादन हुआ.

Fadnavis and Uddhav Thackeray
फडणवीस और उद्धव ठाकरे (फोटो - ANI Photo)

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मानसून सत्र के दौरान लिफ्ट में एक साथ यात्रा की. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच सिर्फ अभिवादन हुआ. उद्धव ठाकरे ने विधान भवन में बाला साहब ठाकरे की पार्टी के चिन्ह बाण को दिखाया. राज्य में महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच इस समय जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है.

इसमें शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा टकराव है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार उद्धव ठाकरे और संजय राउत की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर, संजय राउत और उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे भी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रहे हैं.

विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधान भवन में भारतीय जनता पार्टी के नेता और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आमने-सामने आ गए. इस दौरान उनके बीच बातचीत भी हुई. विधान भवन आने के बाद उद्धव ठाकरे विधान परिषद हॉल में जाने के लिए लिफ्ट के पास खड़े थे.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी वहां पहुंच गए. इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के सचिव मिलिंद नार्वेकर और देवेंद्र फडणवीस के बीच कुछ बातचीत भी हुई. लेकिन वहां खड़े उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से बातचीत करने से परहेज किया. लेकिन दोनों एक ही लिफ्ट में सवार होकर विधान परिषद हॉल पहुंचे.

बताया जाता है कि दोनों के बीच सिर्फ दुआ-सलाम हुई. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के साथ सद्भावना बैठक की. इस दौरान उद्धव ठाकरे भी अंबादास दानवे के हॉल में मौजूद थे. चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे और अंबादास दानवे को चॉकलेट भेंट की. जबकि अंबादास दानवे ने चंद्रकांत पाटिल को बढ़त दिलाई.

इस अवसर पर चंद्रकांत पाटिल ने अनिल परब को विधायक चुने जाने पर बधाई भी दी. उद्धव ठाकरे ने पाटिल से कहा कि 'चूंकि कल राज्य का बजट पेश किया जाएगा, इसलिए कल आप राज्य के लोगों को चॉकलेट भी देंगे.'

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मानसून सत्र के दौरान लिफ्ट में एक साथ यात्रा की. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच सिर्फ अभिवादन हुआ. उद्धव ठाकरे ने विधान भवन में बाला साहब ठाकरे की पार्टी के चिन्ह बाण को दिखाया. राज्य में महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच इस समय जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है.

इसमें शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा टकराव है. भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार उद्धव ठाकरे और संजय राउत की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर, संजय राउत और उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे भी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल रहे हैं.

विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को विधान भवन में भारतीय जनता पार्टी के नेता और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आमने-सामने आ गए. इस दौरान उनके बीच बातचीत भी हुई. विधान भवन आने के बाद उद्धव ठाकरे विधान परिषद हॉल में जाने के लिए लिफ्ट के पास खड़े थे.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी वहां पहुंच गए. इस अवसर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के सचिव मिलिंद नार्वेकर और देवेंद्र फडणवीस के बीच कुछ बातचीत भी हुई. लेकिन वहां खड़े उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से बातचीत करने से परहेज किया. लेकिन दोनों एक ही लिफ्ट में सवार होकर विधान परिषद हॉल पहुंचे.

बताया जाता है कि दोनों के बीच सिर्फ दुआ-सलाम हुई. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के साथ सद्भावना बैठक की. इस दौरान उद्धव ठाकरे भी अंबादास दानवे के हॉल में मौजूद थे. चंद्रकांत पाटिल ने उद्धव ठाकरे और अंबादास दानवे को चॉकलेट भेंट की. जबकि अंबादास दानवे ने चंद्रकांत पाटिल को बढ़त दिलाई.

इस अवसर पर चंद्रकांत पाटिल ने अनिल परब को विधायक चुने जाने पर बधाई भी दी. उद्धव ठाकरे ने पाटिल से कहा कि 'चूंकि कल राज्य का बजट पेश किया जाएगा, इसलिए कल आप राज्य के लोगों को चॉकलेट भी देंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.